बरेली लाइव। सीबीगंज में नवमी की छात्रा को मुस्लिम युवक झूठ बोलकर स्कूल से अपने साथ ले गया। जानकारी होने पर परिजनों ने देर शाम थाने पहुंचकर आरोपित के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली नवमी की छात्रा को झूठ बोलकर सेंथल का रहने वाला मुस्लिम युवक हैदर अपने साथ ले गया। युवक किशोरी के कॉलेज में पहुंचा और कहा कि इसके घर पर मृत्यु हो गई है। मैं किशोरी का भाई हूं, इसे लेने आया हूं। इस पर विश्वास कर स्कूल प्रबंधक ने किशोरी को आरोपित हैदर के साथ भेज दिया।

किशोरी शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। उन्होंने स्कूल पहुंचकर पूछा तो मामला पता चला। यह सुनकर परिजन हक्का-बक्का रह गए। उनकी स्कूल प्रबंधक से नोकझोंक भी हुई। बाद में थाने पहुंचे किशोरी के पिता ने बताया कि वह जिस फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करते हैं उसी फैक्ट्री में हैदर भी काम करता है। किशोरी का परिवार फैक्ट्री में ही बने घर में रहता है, जिससे आरोपित का वहां आना जाना था।

मुस्लिम युवकों द्वारा मासूम ल़डकियों को बनाया जा रहा निशानाकरणी सेना
बरेली में करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह घटना की जानकारी मिलते ही थाने पहुंचे और कहा कि पिछले काफ़ी समय से इस तरह की घटनाएं शहर में बढ़ती जा रहीं हैं। ऐसा लगता है जानबूझकर मुस्लिम युवकों द्वारा मासूम ल़डकियों को निशाना बनाया जा रहा है।

error: Content is protected !!