Bareillylive : हनुमंत बलवंत लाल के जन्मोत्सव के सुअवसर पर आकाश वाणी केंद्र के सामने भगवान परशुराम धाम बदायूं रोड पर चैत्र पूर्णिमा पर चिरंजीवी अंजनी पुत्र बल, बुद्धी, विद्या के प्रदाता भगवान संकट मोचन सिद्ध बली हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्तों के द्वारा खूब सज्जा, संकीर्तन के साथ प्रातः काल से ही भीड़ लगने लगी, सायंकाल में सामुहिक सुन्दर कांड का पाठ, भोग के पश्चात भव्य आरती का कार्यक्रम हुआ। स्थानीय निवासियों के साथ भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा सम्पूर्ण सृष्टि के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई
साथ ही बीर हनुमान जी की जयकारों के साथ आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा जंगलों के विनाश से वन्य जीवों के जीवन तथा प्रकृति पर आए संकट को शीघ्र समाप्त करने के लिए भगवान हनुमान जी से प्रार्थना भी की गई l
आज के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सुरेन्द्र पाण्डेय, आचार्य संजीव गौड़, त्रिभुवन शर्मा, राम सेवक मिश्रा, कौशल सारस्वत, बृजेश मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, प्रेम शंकर शर्मा, प्रशांत गौड़, प्रभात किशोर पाण्डेय, आभा तिवारी, चन्दा चौरसिया, ममता पाण्डेय, अंजू अग्निहोत्री, उषा मिश्रा, मुकेश चौरसिया, गायत्री शर्मा, अंकुर अग्निहोत्री, आचार्य राम कृष्ण शंखधार, उमेश चंद्र शर्मा, गजेन्द्र पाण्डेय आदि सैकड़ों भक्त जन उपस्थित रहे l