crime -bareilly news

BareillyLive. आंवला। आंवला तहसील क्षेत्र के गाँव बरसेर सिकन्दरपुर गाँव में शनिवार तड़के तालाब किनारे एक बच्चे का शव मिला है। बालक का गुप्तांग और जीभ काट दी गयी है। क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

गांव के हरदयाल का 7 वर्षीय बेटा शुक्रवार शाम से गायब था। घर वाले उसे खोज रहे थे। सुबह गांव में तालाब किनारे एक बच्चे की लाश पड़ी होने की सूचना फैली तो हरदयाल भी मौके पर पहुंचा। देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव हरदयाल के बच्चे गुड्डू का ही था।

गुड्डू के शव के हालात देखकर प्रतीत हो रहा था कि किसी तांत्रिक क्रिया के लिए बच्चे की बलि दी गयी है। शव का गुप्तांग और जीभ काट दिया गया था।

परिजन बोले-गांव के ही लोग हैं हत्या के जिम्मेदार

गुड्डू के परिजन ने गुड्डू की हत्या के लिए गाँव के ही कुछ लोगों को सीधे जिम्मेदार बताया है। कहा कि उन्होंने ही उनके पुत्र का पहले अपहरण किया है फिर रात्रि में उसकी हत्या कर तालाब डाल दिया है, जिससे मामला तंत्र विद्या का लगे और हत्यारे साफ बच निकलें।

दोषियों पर तत्काल करें कार्रवाई : एसपी ग्रामीण

तालाब किनारे बच्चे का अंग कटा शव मिलने की सूचना पर तत्काल ही पुलिस क्षेत्राधिकारी आंवला, थाना सिरौली पुलिस के साथ एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोषियों को जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई के निर्देश थाना पुलिस को दिये।

By vandna

error: Content is protected !!