Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 64वे विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्रीराधा अष्टमी महोत्सव के अंर्तगत वृंदावन धाम से पधारे परम पूज्य श्री कुंज बिहारी दास जी के श्रीमुख से भजन संध्या में भक्ति रस की फुहार ने भक्तजनों को सरोवर कर दिया। भक्ति रस की ऐसी धुन बजी की लोग मगन हो कर नृत्य करने लगे।
पूज्य श्री कुंज बिहारी दास जी के भाव पुर्ण भजन……………. 1.जिस ने मेरा दिल लुटा वो तो बांके बिहारी है……………….. 2.नाम मेरी राधा रानी का जिस ने गया है ………… 3.मेरे उठे विरह की पीर, सखी वृंदावन जाऊंगी ………….. 4.वृंदाबन में हुकम चले श्री राधा रानी का ………… 5.हरिनाम नही तो क्या जीना ……. 6. दर्दे दिल की दवा दीजिए……………… 7. सुन राधिका दुलारी में हूं श्याम का पुजारी…………. 8.मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े ………. आदि आदि भजनो पर भक्तजन मुग्ध हो कर नृत्य करने लगे।
प्रातः कालीन सत्र में पूज्य श्री रामदेव शास्त्री जी ने अपने उद्दगर व्यक्त करते हुए अजामिल की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि अजामिल एक योग्य ब्राह्मण था, शिक्षित भी था, एक दिन उसने वैश्या का नृत्य देखा, शराबियों का संग कर लिया, उसका जीवन ही बिगड़ गया, हम चाहे योग्य क्यों ना हो यदि हमारा संग अच्छा नहीं है तो कभी भी पतन हो सकता है, इसलिए हमारी शिक्षा हमारा परिवार हमारा व्यापार धर्म से जुड़ा हुआ होना चाहिए, जो वास्तव में धार्मिक है वो किसी का अहित नहीं करता।
अंत में मंदिर समिति सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि 7 सितंबर को शाम 8 बजे से भावमयी भजन संध्या पूज्य सुश्री पूजा सखी (पटियाला ) के श्रीमुख से होगी। आप सभी सादर आमंत्रित है । श्री हरि मंदिर प्रांगण में श्री राधा अष्टमी महोत्सव 11सितंबर तक चलेगा।
आज के कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सतीश खट्टर, सुशील अरोड़ा, सचिव रवि छाबड़ा, संजय आनंद, गोविंद तनेजा, अश्वनी ओबराय, गिरीश आनंद, विपिन पाहवा, अनिल चढ़ा, संजीव अरोड़ा, राजेश अरोड़ा, मनोज खंडूजा, विपिन पाहवा, दीपक साहनी एवं महिला मंडल उपस्थित रहा।