The body of the young man found, under the Hartman bridge,हार्टमन पुल ,bareilly news,bareillylive,

भमोरा (बरेली)। चार दिन पहले बच्चे के जन्म से पूर्व हुई विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने बेटी के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

फरीदपुर के ग्राम सबदलपुर निवासी धीरेन्द्र ने बताया कि अपनी बहन रिंकी देवी की शादी ग्राम सेंधी थाना भमोरा निवासी वीरपाल पुत्र पुष्पेन्द्र के साथ की थी। अपने सामर्थानुसार दान दहेज भी दिया था। कुछ दिन सही रहने के बाद पति पुष्पेन्द्र, सास ऊषा, ननद संतोष, ससुर श्यामवीर और दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

इसी बीच विवाहिता दुबारा गर्भवती हो गई, जिसके दूसरे बच्चे के जन्म के समय उसकी मृत्यु हो गई। हम लोग अंतिम संस्कार मंे शामिल हुए जिसके बाद हमें पता लगा बहन की दहेज के लिए हत्या की गई है। थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की गई। एसओ भमोरा श्याम सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच चल रही है।

By vandna

error: Content is protected !!