road accident

भमोरा (बरेली)। भाभी के भाई की मृत्यु का शोक मनाने भाई की सुसराल आयी महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वह अपने पति और बेटी के साथ बाइक पर सवार थी, जिसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी तीन साल की बेटी घायल हो गयी है। पुलिस ने ट्रक कब्जे मे लेकर घायल को ईलाज के लिए भेजा है।

ग्राम हैदरगंज उमरिया पीलीभीत निवासी श्यामाचन्द्र अपनी पत्नी उर्मिला (28 बर्ष) व 3 साल की बेटी शगुन के साथ अपने साले की ससुराल कटका भरत बाईक से आये थे। जहॉ साले के ससुर धर्मेन्द्र के बेटे अभिषेक उम्र 14 बर्ष की बीमारी के चलते सोमवार को मौत हो गई थी। वह यहां संवेदना प्रकट करने आये थे। वापस जाते समय बरेली-बदायॅू रोड पर सरदार नगर पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक मे टक्कर मार दी। इससे उर्मिला व शगुन घायल हो गये। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उर्मिला ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गयी है।

By vandna

error: Content is protected !!