बरेली के गांव में भूख से मर गयी महिला, कोटेदार ने नहीं दिया राशन

बरेली। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से उसे राशन नहीं मिल सका और वह भूख से मर गयी। पति राशन दुकानदार के सामने रोया-गिड़गिड़ाया, लेकिन बायोमेट्रिक मशीन पर पत्नी के फिंगरप्रिण्ट लिये बिना उसे राशन नहीं मिला। अंततः एक व्यवस्था और लाचारी एक जिन्दगी निगल गयी और सकीना भूख से मर गयी। भूख से मौत की यह घटना नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 15 के मोहल्ला भोले नगर की है।

राशन विक्रेता ने नहीं दिया राशन

फतेहगंज पश्चिमी के मुहल्ला भोले नगर निवासी इशहाक अहमद बेहद गरीब हैं। वह झोपड़ीनुमा मकान में सकीना (50) के साथ रहते थे, लेकिन अचानक इशहाक बीमार हो गए। इसलिए घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। सकीना ने घर के जेवर आदि बेच पति का इलाज कराया। इससे उसकी आर्थिक स्थिति और खराब होती गई। इशहाक के घर की हालत ऐसी नहीं थी कि दुकान से राशन खरीदा जा सके।

सकीना के नाम से राशन कार्ड था। पिछले महीने जब घर का राशन खत्म हुआ था तो इशहाक बीमार पत्नी सकीना को किसी तरह रिक्शे पर बैठाकर कोटा डीलर के पास ले गए थे। तब उन्हें राशन मिला था। पिछले कुछ दिनों से उनकी पत्नी की हालत ज्यादा खराब हो गई थी। स्थिति ये थी कि वह उठ भी नहीं सकती थीं। वह कहीं जाने की हालत में नहीं थीं। उनके पति ने कोटेदार को बताया कि पत्नी की हालत ऐसी नहीं है कि उसे यहां तक लाया जा सके। उन्हें राशन की जरूरत है। यदि राशन मिल जाए तो मेहरबानी होगी। इस दौरान उन्होंने पत्नी की बीमारी का भी हवाला दिया लेकिन राशन नहीं मिल सका। कोटेदार ने दो टूक कह दिया कि बायोमीटिक मशीन में कार्ड धारक का फिंगर प्रिंट अनिवार्य है। जब तक उसमें अंगुली नहीं लगेगी, तब तक राशन नहीं मिलेगा।

मुहल्ले वाले खाना देते थे

सकीना झोपड़ी में रहती थीं। उनका बेटा दिल्ली में काम करता है। गरीबी उनका पीछा नहीं छोड़ रही थी। बताते हैं कि मुहल्ले के लोग उनकी मदद करते थे। कभी कभार जरूरत पड़ने उन्हें खाना भी खिला देते थे। मुहल्ले वाले खाना देना भूले तो सकीना की जान चली गई।

मृतका सकीना के पति इशहाक ने बताया कि राशन के लिए पहली तारीख से कोटेदार के पास चक्कर लगा रहे थे लेकिन उसने यह कहकर टरका दिया कि बायोमीट्रिक मशीन में पत्नी के फिंगर प्रिंट चाहिए। उसके बाद ही राशन दिया जाएगा। पत्नी की हालत ऐसी नहीं थी कि राशन की दुकान पर ले जाया जा सके।

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी राघवेन्द्र विक्रम सिंह बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। एसडीएम मीरगंज से रिपोर्ट मांगता हूं। जो भी दोषी होगा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago