बरेली के गांव में भूख से मर गयी महिला, कोटेदार ने नहीं दिया राशन

बरेली। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से उसे राशन नहीं मिल सका और वह भूख से मर गयी। पति राशन दुकानदार के सामने रोया-गिड़गिड़ाया, लेकिन बायोमेट्रिक मशीन पर पत्नी के फिंगरप्रिण्ट लिये बिना उसे राशन नहीं मिला। अंततः एक व्यवस्था और लाचारी एक जिन्दगी निगल गयी और सकीना भूख से मर गयी। भूख से मौत की यह घटना नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 15 के मोहल्ला भोले नगर की है।

राशन विक्रेता ने नहीं दिया राशन

फतेहगंज पश्चिमी के मुहल्ला भोले नगर निवासी इशहाक अहमद बेहद गरीब हैं। वह झोपड़ीनुमा मकान में सकीना (50) के साथ रहते थे, लेकिन अचानक इशहाक बीमार हो गए। इसलिए घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। सकीना ने घर के जेवर आदि बेच पति का इलाज कराया। इससे उसकी आर्थिक स्थिति और खराब होती गई। इशहाक के घर की हालत ऐसी नहीं थी कि दुकान से राशन खरीदा जा सके।

सकीना के नाम से राशन कार्ड था। पिछले महीने जब घर का राशन खत्म हुआ था तो इशहाक बीमार पत्नी सकीना को किसी तरह रिक्शे पर बैठाकर कोटा डीलर के पास ले गए थे। तब उन्हें राशन मिला था। पिछले कुछ दिनों से उनकी पत्नी की हालत ज्यादा खराब हो गई थी। स्थिति ये थी कि वह उठ भी नहीं सकती थीं। वह कहीं जाने की हालत में नहीं थीं। उनके पति ने कोटेदार को बताया कि पत्नी की हालत ऐसी नहीं है कि उसे यहां तक लाया जा सके। उन्हें राशन की जरूरत है। यदि राशन मिल जाए तो मेहरबानी होगी। इस दौरान उन्होंने पत्नी की बीमारी का भी हवाला दिया लेकिन राशन नहीं मिल सका। कोटेदार ने दो टूक कह दिया कि बायोमीटिक मशीन में कार्ड धारक का फिंगर प्रिंट अनिवार्य है। जब तक उसमें अंगुली नहीं लगेगी, तब तक राशन नहीं मिलेगा।

मुहल्ले वाले खाना देते थे

सकीना झोपड़ी में रहती थीं। उनका बेटा दिल्ली में काम करता है। गरीबी उनका पीछा नहीं छोड़ रही थी। बताते हैं कि मुहल्ले के लोग उनकी मदद करते थे। कभी कभार जरूरत पड़ने उन्हें खाना भी खिला देते थे। मुहल्ले वाले खाना देना भूले तो सकीना की जान चली गई।

मृतका सकीना के पति इशहाक ने बताया कि राशन के लिए पहली तारीख से कोटेदार के पास चक्कर लगा रहे थे लेकिन उसने यह कहकर टरका दिया कि बायोमीट्रिक मशीन में पत्नी के फिंगर प्रिंट चाहिए। उसके बाद ही राशन दिया जाएगा। पत्नी की हालत ऐसी नहीं थी कि राशन की दुकान पर ले जाया जा सके।

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी राघवेन्द्र विक्रम सिंह बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। एसडीएम मीरगंज से रिपोर्ट मांगता हूं। जो भी दोषी होगा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

 

bareillylive

Recent Posts

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

6 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

21 hours ago