#BareillyLive, बदायूं। बदायूं जिले के एक गांव में झोलाछाप डाक्टर के इलाज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के पिता ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। सीएचसी पहुंची मुजरिया पुलिस ने शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पातरचोहा निवासी सरन पाल (19) पुत्र टीकाराम अपने तहेरे भाई हरकेश के साथ दोपहर करीब तीन बजे कोल्हाई स्थित एक झोलाछाप डाक्टर के क्लिनिक पर दवा लेने आया था। उसके परिजन ने बताया कि चिकित्सक ने दवा देने के बाद सरन पाल के इंजेक्शन लगाया। इसके बाद सरन पाल कांपने लगा और उसके मुंह से झाग निकलने लगे। कुछ ही देर में वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसके बाद भी झोलाछाप चिकित्सक ने उसे काफी देर तक ठीक होने का आश्वासन देते हुए रोके रखा। जब हालत गंभीर हो गई तो कहीं और ले जाने की बात कहते हुए दुकान बंद करके फरार हो गया।
हरकेश की सूचना पर स्वजन कौल्हाई पहुंचे और युवक को सहसवान सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मुजरिया थानाध्यक्ष राजेश कौशिक पुलिस के साथ यहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के पिता टीकाराम ने झोलाछाप चिकित्सक मुख्तार अली के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। एसओ मुजरिया राजेश कौशिक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल की जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…