भमोरा (बरेली)। ससुराल से लौटे रहे युवक की मोटरसाइकिल रिफलेक्टर से टकराने के बाद तालाब में जा गिरी। अगले दिन सुबह उसका शव तालाब में उतराता मिला।
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गंज का रहने वाला महावीर पुत्र रामनिवास गुरुवार को रक्षाबंधन पर थाना कैंट के मिर्जापुर गांव स्थित अपनी ससुराल गया था। महावीर के परिवारीजनों ने बताया उसकी शादी एक वर्ष पूर्व उमा पुत्री भगवान दास के साथ हुई थी। शनिवार दोपहर फोन आया कि महावीर घर लौट रहा है। देर शाम आलमपुर गांव के किनारे तालाब के पास एक मोटरसाइकिल पड़ी होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस बाइक को चांड़पुर चौकी ले गई पर बाइक सवार को तलाश करने की कोशिश तक नहीं की। रविवार सुबह कुछ लोगों को किसी युवक का शव तालाब के किनारे उस स्थान पर जहां बाइक बरामद हुई थी, से दो मात्र दो फुट दूरी पर तालाब में उतराता दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव बाहर निकलवाया और पास में पड़े मिले मोबाइल फोन से युवक के परिवारीजनों को सूचना दी। सूचना पर महावीर के ताऊ बैजनाथ तथा भाई संजीव और मुकेश के साथ अन्य परिवारीजन भी पहंच गए। उन्होंने बताया कि महावीर टेलर का काम करता है। उसको दौरे पड़ते थे और पानी से डर लगता था।
परिवारवालों का कहना था कि पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो महावीर की जान बच सकती थी। मोटरसाइकिल की बरामदगी के समय ही पुलिस ने आसपास तलाश किया होता तो महावीर या उसका मोबाइल फोन मिल जाता। जिस जगह महावीर का शव उतराता मिला, वहां तालाब की गहराई भी ज्यादा नहीं है।
——————————————————————————————————————–
भमोरा (बरेली)। मामूली बात पर शनिवार देर शाम दो लोगों ने फोटोग्राफर को उसकी दुकान में घुसकर पीट दिया। दुकानदार के साथियों ने एक हमलावर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। थाना पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को सांठगांठ कर थाने से छोड़ा दिया।
ग्राम भमोरा निवासी प्रदीप सक्सेना फोटोग्राफर हैं। शनिवार देर शाम वह अपनी दुकान में फोटो बना रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले कल्लू पुत्र शेषपाल व सचिन पुत्र आनन्द वेबजह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दुकान में घुसकर प्रदीप को पीट दिया। प्रदीप के सिर पर गंभीर चोट आयी। शोर-शराब सुनकर प्रदीप के साथियों के आ जाने पर सचिन भाग निकला जबकि लोगों ने कल्लू को पकड़ कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पुलिस ने प्रदीप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसको मेडिकल के लिए भेजा। देर रात थाना पुलिस ने आरोपी कल्लू को सांठगांठ कर छोड़ दिया। एसओ भमोरा जावेद खान ने बताया कि देर रात स्वास्थ्य खराब हो जाने के चलते कल्लू को छोड़ दिया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…