Bareilly News

भमोरा समाचार — ससुराल से लौट रहे युवक की तालाब में डूबकर मौत

भमोरा (बरेली) ससुराल से लौटे रहे युवक की मोटरसाइकिल रिफलेक्टर से टकराने के बाद तालाब में जा गिरी। अगले दिन सुबह उसका शव तालाब में उतराता मिला।

कुंवरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गंज का रहने वाला महावीर पुत्र रामनिवास गुरुवार को रक्षाबंधन पर थाना कैंट के मिर्जापुर गांव स्थित अपनी ससुराल गया था। महावीर के परिवारीजनों ने बताया उसकी शादी एक वर्ष पूर्व उमा पुत्री भगवान दास के साथ हुई थी। शनिवार दोपहर फोन आया कि महावीर घर लौट रहा है। देर शाम आलमपुर गांव के किनारे तालाब के पास एक मोटरसाइकिल पड़ी होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस बाइक को चांड़पुर चौकी ले गई पर बाइक सवार को तलाश करने की कोशिश तक नहीं की। रविवार सुबह कुछ लोगों को किसी युवक का शव तालाब के किनारे उस स्थान पर जहां बाइक बरामद हुई थी, से दो मात्र दो फुट दूरी पर तालाब में उतराता दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव बाहर निकलवाया और पास में पड़े मिले मोबाइल फोन से युवक के परिवारीजनों को सूचना दी। सूचना पर महावीर के ताऊ बैजनाथ तथा भाई संजीव और मुकेश के साथ अन्य परिवारीजन भी पहंच गए। उन्होंने बताया कि महावीर टेलर का काम करता है। उसको दौरे पड़ते थे और पानी से डर लगता था।

परिवारवालों का कहना था कि पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो महावीर की जान बच सकती थी। मोटरसाइकिल की बरामदगी के समय ही पुलिस ने आसपास तलाश किया होता तो महावीर या उसका मोबाइल फोन मिल जाता। जिस जगह महावीर का शव उतराता मिला, वहां तालाब की गहराई भी ज्यादा नहीं है।

——————————————————————————————————————–

दो लोगों ने फोटोग्राफर को दुकान में घुसकर पीटा, पुलिस ने आरोपी को थाने से छोड़ा

भमोरा (बरेली)। मामूली बात पर शनिवार देर शाम दो लोगों ने फोटोग्राफर को उसकी दुकान में घुसकर पीट दिया। दुकानदार के साथियों ने एक हमलावर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। थाना पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को सांठगांठ कर थाने से छोड़ा दिया।

ग्राम भमोरा निवासी प्रदीप सक्सेना फोटोग्राफर हैं। शनिवार देर शाम वह अपनी दुकान में फोटो बना रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले कल्लू पुत्र शेषपाल व सचिन पुत्र आनन्द वेबजह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दुकान में घुसकर प्रदीप को पीट दिया। प्रदीप के सिर पर गंभीर चोट आयी। शोर-शराब सुनकर प्रदीप के साथियों के आ जाने पर सचिन भाग निकला जबकि लोगों ने कल्लू को पकड़ कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पुलिस ने प्रदीप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसको मेडिकल के लिए भेजा। देर रात थाना पुलिस ने आरोपी कल्लू को सांठगांठ कर छोड़ दिया। एसओ भमोरा जावेद खान ने बताया कि देर रात स्वास्थ्य खराब हो जाने के चलते कल्लू को छोड़ दिया गया।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

58 mins ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

1 hour ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

1 hour ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago