बरेली। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष जनक प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण इतिहास में पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हो गया है।
कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर जनता से लगभग 300 फीसदी मुनाफा कमा रही हैं। वह भी ऐसे हालात में जबकि जनता का रोजगार-व्यापार कोरोना महामारी में तबाह हो चुका है। आम आदमी पार्टी ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने और मूल्यों को कम करने की मांग की।