बरेली : पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी/मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में होली के पावन अवसर पर संस्था के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में वात्सल्य सेवा संस्थान पर दिव्यांग एवं मंदबुद्धि बच्चों के साथ अबीर, गुलाल एवं फूलों की होली खेली गई।
इस अवसर पर संस्था संरक्षक एवं मुख्य अतिथि डॉ. विनोद पागरानी ने डॉ. रजनीश सक्सेना एवं वात्सल्य सेवा संस्थान की संस्थापक चेतना सक्सेना की दिव्यांगजनो के प्रति सेवा भाव को देखते हुए भगवान के स्वरूप की संज्ञा दी और आजीवन पूर्ण सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
इस अवसर पर सभी ने दिव्यांगजनो के साथ रंग, अबीर-गुलाल और फूलों की होली खेली। संस्था परिवार की ओर से दिव्यांगजनों को गुझिया, फल, मिठाई, चॉकलेट, आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर होली के गीत-संगीत की धुन पर सभी थिरकते नजर आए। दिव्यांगजनो ने भी जमकर मस्ती की और कार्यक्रम का आनंद लिया। सभी ने एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सीएल शर्मा,दिनेश चंद्र शर्मा,डॉ. मुरली मनोहर अग्रवाल,राजेंद्र गुलाटी के साथ अमर सिंह परमार,चेतना सक्सेना, राशि पाराशरी,गीता दोहरे,योगेश कुमारी,पूनम सक्सेना, मनीष रस्तोगी, अभिषेक सक्सेना, संजीव अवस्थी, मुनीश गुप्ता,संतोष उपाध्याय,सचिन भारतीय, साहिल सक्सेना, लवी सक्सेना,धीरज कुमार, सौरभ सक्सेना, हरजीत कौर, रवि सक्सेना,सत्येंद्र कुमार आदि के साथ वात्सल्य सेवा संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। अन्त में आभार वात्सल्य सेवा संस्थान की संस्थापिका चेतना सक्सेना ने व्यक्त किया। आयोजन में महिला कल्याण समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…