विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को घेराआँवला (बरेली)। डा.राममनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में परीक्षा फार्म में आ रही समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य एम असलम खान का घेराव किया। उनका आरोप है कि कॉलेज द्वारा छात्र-छात्राओं के सब्जेक्ट गलत भरे गये हैं। जब विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भरता है तो उसके द्वारा मांगे गये अथवा फार्म एडमीशन के समय भरे गए सब्जेक्ट न आकर अन्य सबजेक्ट आते है।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे विद्यार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज प्रशासन छात्र-छात्राओं की समस्याओं को कोई ध्यान नहीं दे रहा है। छात्र परेशान हैं।

कार्यकर्ताओं ने मांग की कि विद्यार्थियों की समस्याओं का तत्काल निदान किया जाए। साथ ही कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर साफ-साफ शब्दों में फार्म भरने सम्बंधी दिशा निर्देश लिखे जाएं।

विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को घेरायह लोग रहे मौजूद

प्राचार्य का घेराव करने वालों में मुख्य रूप से विशाल शर्मा, अमन तिवारी, आशीष हिन्दू, शोभित मिश्रा, वीरेन्द्र कुशवाह, सुशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

अब नहीं आयेंगी समस्याएं : कॉलेज प्रशासन

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कॉलेज में स्टाफ की कमी है। बच्चों की फार्म सम्बन्धी दिक्कतों को दूर करने हेतु हमने विश्वविद्यालय से आवश्यक दिशा-निर्देश हासिल कर लिये गये हैं। अब फार्म में सब्जेक्ट सम्बन्धी किसी भी समस्या का निदान कॉलेज स्तर से हो जाएगा। नोटिस बोर्ड पर भी साफ-साफ दिशा निर्देश चस्पा कर दिए जाऐंगे।

error: Content is protected !!