बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओँ ने कोरोनाकाल में लगातार 48वें दिन कोविड सेवा अभियान के अंतर्गत जाटवपुरा क्षेत्र में सेवा की। कार्यकर्ताओं के एक दल ने घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही तापमान और ऑक्सीजन लेवल की भी जांच की।
महानगर मंत्री हर्ष अग्रवाल ने बताया कि कार्यकर्ताओं की चार छोटी-छोटी टोलियां पूरी ऊर्जा के साथ सेवाकार्य में तत्पर हैं। यह देशव्यापी कार्यक्रम है जो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में चलाया जा रहा है। बरेली में भी मिशन आरोग्यम कार्यक्रम पिछले 10दिनों से जारी है। एबीवीपी बरेली पिछले 48 दिनों से कोविड सेवा अभियान के माध्यम से सेवा कार्य कर रही है। उसी श्रृंखला में आज बुधवार को मिशन आरोग्यम प्रेमनगर इकाई द्वारा जाटवपुरा क्षेत्र में चलाया गया। इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक देवांग शर्मा ने कहा कि एबीवीपी ने ठाना है घर-घर तक जाना है।
इस मौके पर महानगर विस्तारक आकाश, महानगर महानगर मंत्री हर्ष अग्रवाल, अंकुश शर्मा (ईशु), युगांग भारद्वाज, ऋषभ शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे