आंवला (बरेली)। आंवला-रामनगर मार्ग पर एक ट्रक पलटने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना से उसके परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार सुबह शाहबाद की ओर से आंवला आ रहे बालू से भरा एक ट्रक अनियिंत्रत हो कर पलट गया। इससे तालेवर पुत्र तुरसी (30) की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। तालेवर के भाई ओमप्रकाश ने बताया कि उसका भाई अपनी मांँ के साथा रहता था। सुबह 6 बजे शौच हेतु जंगल की ओर जा रहा था। वह लालमंदिर के पास पहुंचा ही था कि शाहबाद की ओर से आ रहे बालू से भरे ट्रक सं0 UP22AT-1970 अनियंत्रित ट्रक ने तालेवर को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर ट्रक पलट जिससे उसके नीचे दबने से उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गयी।
मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक के परिवार को सूचना दी। तालेवर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा गया। मृतक जैन मंदिर के समीप पकौडी का ठेला लगाकर अपनी जीविका चलाता था।