acid attackबरेली। पड़ोस में रहने वाली लड़की पर तेजाब फेंकने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के और उसके पिता को अलग स्थानों से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। घटना शाही थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया कल्याणपुर की है।

एसपी देहात ख्याति गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग लड़का पड़ोस में ही रहने वाली 17 वर्षीय लड़की से एकतरफा प्यार करता था। इसी कारण उसके परिजनों और लड़की में अक्सर झगड़ा होता था। इन लोगों ने लड़की को धमकी दी थी कि वह उस पर तेजाब डालकर जला देंगे। बीती 18 जून की रात में नाबालिग लड़के ने अपने पिता के द्वारा दिये गये तेजाब को गिलास में भरकर सो रही युवती पर उसके घर में घुसकर फेंक दिया। इससे वह बुरी तरह झुलस गयी।

acid attackउसे घायल अवस्था में उसके चाचा ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। तब गांव के युवक ने पुलिस को बताया कि गिरफ्तार नाबालिग सोमवती से एक तरफा प्यार करता है, तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की और तब पता चला कि नाबालिग को उसके पिता ने ही शाही स्थित एक दुकानदार से खरीदकर तेजाब लाकर दिया था। खुद को बचाने के लिए वह स्वयं एक रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने चला गया था।

पुलिस ने कल दोनों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। उनके घर से तेजाब फेंकने में प्रयुक्त गिलास व उसी तरह के दो अन्य गिलास भी पुलिस ने बरामद किये। बेटे को कल उसके चाचा के घर से और पिता को शाही थाने के आनन्दपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पिता-पुत्र को बुधवार को जेल भेज दिया गया।

 

error: Content is protected !!