बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में परसाखेड़ा इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित स्टेट वेयर हाउस पर मंगलवार को खाली बैलेट पेपर लेकर आयी गाड़ी को रोककर सपाइयों ने जमकर हंगामा किया। यह गाड़ी नगर पालिका बहेड़ी की थी। आरोप है कि इसमें खाली बैलेट पेपर लाकर सत्ताधारी पार्टी मतगणना से पहले ही खेल करने के चक्कर में है। सपाइयों ने इस वाहन से 3 बक्से भी बरामद किए। उन्होंने इन बक्सों में कोरे बैलेट पेपर और मोहर निकलने का आरोप लगाया। इसे लेकर मतगणना स्थल पर डीएम, एसएसपी, तहसीलदार समेत कई थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में देर रात तक हंगामा होता रहा।
परसाखेड़ा के स्टेट वेयरहाउस को ईवीएम स्ट्रांग रूम बनाया गया है। सपाई लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मंगलवार को बहेड़ी नगर पालिका की कूड़ा ढोने वाली गाड़ी को मतगणना केंद्र के गेट की ओर जात देख सपाई सतर्क हो गए। उन्होंने मतगणना केंद्र के बाहर ही गाड़ी को रोक लिया। इसमें लोहे के 3 बक्से मिले। सपाइयों ने बक्सों में कोरे बैलेट पेपर, कुछ रजिस्टर और मोहर होने के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सपा के जिला और महानगर संगठन के कार्यकर्ता-पदाधिकारियों के साथ तमाम उम्मीदवार मौके पर पहुंच गये। उनका कहना था कि बेईमानी की मंशा से खाली बैलेट पेपर अंदर ले जाये जा रहे थे।
मामले की जानकारी होने पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। वे सपाइयों के प्रतिनिधिमंडल को मतगणना केंद्र के अंदर ले गए। बहेड़ी नगर पालिका की गाड़ी को अंदर खड़ा कर लिया गया। रात करीब 9 बजे खबर लिखे जाने तक प्रशासन के साथ बक्सों में रखी निर्वाचन सामग्री को लेकर सपाइयों की बैठक चल रही थी। बड़ी संख्या में सपाई मतगणना स्थल के बाहर जमा थे। अधिकारी उनको समझाने की कोशिश कर रहे थे।
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सपाइयों को मतगणना स्थल पर ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर किलेबंदी करने को कहा है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…