बरेली। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल रविवार को शहर से सटे गांव भरतौल के प्राइमरी स्कूल पहुंचे। स्वच्छता और व्यवस्था में निजी स्कूल को मात देती साफ-सुथरी बिल्डिंग ने उन्हें प्रभावित कर दिया। अपर मुख्य सचिव ने बेहतर व्यवस्था के लिए स्कूल के टीचर की तारीफ की। इससे पूर्व नोडल अधिकारी के भरतौल पहुंचने पर विधायक पप्पू भतरौल ने उनका सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग का स्वागत किया।
नवनीत सहगल का काफिला रविवार को सर्किट हाउस से सीधे भरतौल गांव पहुंचा। यहां प्राइमरी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्कूल की इमारत में पहुंचते ही नवनीत सहगल ने स्कूल का जायजा लिया। क्लास रूम और आंगनबाड़ी केंद्र देखा। स्कूल की बेहतर व्यवस्था देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। यह खुशी उन्होंने विजिटर बुक में स्कूल की तारीफ में कमेंट लिखकर व्यक्त भी की। यहां टीचर ने कहा कि अगर स्कूल बंद न होते तो हम यहां के बच्चों से आपकी मुलाकात कराते। बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं।
इस पर विधायक पप्पू भरतौल बोले-हमारे प्राइमरी स्कूल के बच्चे अंग्रेजी में बात करते हैं। सहगल ने टीचर से कहा-जब मैं अगली बार आऊंगा तो बच्चों से अंग्रेजी में मेरी बात कराना।
नवनीत सहगल ने सीडीओ से बाकी स्कूलों को भी ऐसा ही बनाने को कहा। इसके बाद नोडल अधिकारी सहगल ने कोरोना सर्वे के बारे में जानकारी की। बताया गया कि 1103 परिवारों को सर्वे किया गया, इनमें कोई संदिग्ध नहीं मिला। नोडल अधिकारी ने बीडीओ को गांव से कूड़े के गड्ढों को हटवाने के निर्देश दिये।