आंवला के गांवों में दूसरे दिन भी हटाये अतिक्रमण, जारी किये नोटिस आंवला (बरेली)। तहसील के गांवों में अतिक्रमण विरोधी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को भी एसडीएम के नेतृत्व में सरकारी अमले ने पूरी तैयारी के साथ सरकारी जमीनों से कब्जे हटवाये।

उपजिलाधिकारी ममता मालवीया ने दूसरे दिन क्षेत्र के गांव बरासिरसा, अलीगंज, बिलौरी, रमनगला आदि सहित करीब 10 गावों में पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया।

उन्होंने गांव में आम रास्ते को घेरकर पशुओं को बांधना, सरकारी स्कूल के मैदान, पंचायत घर व पीएचसी इत्यादि सरकारी भवनों की भूमि पर अवैध कब्जाकर जानवरों को बांधना, गोबर के उपले थोपना, अबैध घूरे, तथा चकरोड पर अबैध कब्जे हटवाये।

जारी किये नोटिस

साथ ही बैठक कर उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनीं। अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर कर कहा कि स्वयं ही सरकारी भूम को कब्जा मुक्त कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। इस दौरान उनके पर्याप्त पुलिस बल, कानूनगो सुरेश गंगवार, मिहीलाल, लेखपाल मौजूद रहे।आंवला के गांवों में दूसरे दिन भी हटाये अतिक्रमण, जारी किये नोटिस

error: Content is protected !!