action on enchroachment in aonla आँवला (बरेली)। एसडीएम ममता मालवीय ने पुलिस बल के साथ 10 गांवों में अतिक्रमण के विरोध में अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामवासियों में हड़कम्प मच गया। इसके बाद ग्राम आसपुर में उपजिलाधिकारी ने सरकारी स्कूल में बैठककर लोगों की शिकायतें सुनीं। गांव में अवैध रूप से अतिक्रमण किए गए घूरे व कूड़े के ढेरों व सड़कों पर खूंटा लगाकर जानवर बांधने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे भूमि को कब्जामुक्त कराया। साथ ही घरों के आगे पाथे गये उपले भी हटवाकर सड़क खाली करायी।

भाजपा नेता से  अतिक्रमण मुक्त करायी ज़मीन

उन्होंने ग्राम समाज और श्मशान आदि की भूमि पर हुए अवैध कब्जे भी हटवाये। उन्होंने गाम के भाजपा नेता सुदेशपाल सिंह, वीरपाल सिंह, नेक्सू, मुन्नासिंह, लोकेश, नरेश आदि द्वारा ग्राम पंचायत की ज़मीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। यहां पर उनके साथ सीओ अशोक कुमार सिंह कानून गो सुरेश गंगवार व लेखपाल तहसीलदार राजेष कुमार, एसएसआई संजय सिहं, मिहीलाल, लेखपाल गंगाराम, राकेष, सुनील गंगवार, राकेष कुमार मौजूद रहे।

action on enchroachment in aonlaभाजपा नेताओं का आरोप- दबंगों पर नहीं की कार्रवाई

भाजपा नेता सुदेश पाल सिंह, वेदप्रकाश यादव, ने आरोप लगाया है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने ग्राम के अवैध कब्जा धारक कुछ दबंग व ताकतवर लोगों को ग्राम समाज की भूमि से मुक्त नहीं किया तथा हम लोग जिनकी भूमि मौके पर पहले से ही कम है अतिक्रमण के नाम और कम कर दी गई है।

सरकार के निर्देशों पर हो रहा है काम : एसडीएम

उपजिलाधिकारी ममता मालवीय का कहना है कि सरकार के निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा प्रशासन कानूनी कार्रवाई को वाध्य होगा। उन्होंने बताया कि आज 10 गांवो में अभियान चलाया गया है तथा अनेक लोगो को नोटिस जारी किए गए हैं।

error: Content is protected !!