Bareilly News

बरेली में चार फर्मों पर कार्रवाई, पकड़ी गई करोड़ों की आयकर चोरी

बरेली। कुछ समय पहले महानगर के सात बैंक्वेंट हॉल पर की गई सर्वे कार्रवाई के बाद आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार को फिर चार फर्मों पर कार्रवाई की। अब तक हुई दस्तावेंजों की जांच में करोंड़ों की टैक्स चोरी और आय से कम कमाई दिखाए जाने की पुष्टि हुई है। आयकर अधिकारियों के अनुसार अभिलेखों की जांच के साथ ही कागजों में दर्शायी गई और वास्तविक आय का आकलन किया जा रहा है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

आयकर विभाग की टीमों ने स्टेडियम रोड पर मेडिट जी कोचिंग इंस्टीट्यूट, बंसल इंटीरियर्स और सुभाषनगर के कुंवर रिसोर्ट बरातघर समेत चार अलग-अलग कारोबारी ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी पकड़ी। देर रात तक इन ठिकानों पर जांच-पड़ताल चलती रही। टीमों ने इस दौरान तमाम रिकॉर्ड भी कब्जे में लिये।

गोपनीय जानकारी के आधार पर प्रधान आयकर आयुक्त शिशिर अग्रवाल के निर्देश पर चार ठिकानों पर एक साथ यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व संयुक्त आयकर आयुक्त एसबी सिंह कर रहे थे। स्टेडियम रोड पर मेडिट जी के दो कोचिंग इंस्टीट्यूट पर आयकर छापे के दौरान बड़े पैमाने पर हेराफेरी मिली। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक इंस्टीट्यूट में जितने विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन था, उनकी संख्या रिकॉर्ड में काफी कम दिखाई गई थी। विद्यार्थियों से ली जा रही फीस और रिकॉर्ड में दिखाई गई फीस में भी बड़ा अंतर पाया गया।

सुभाषनगर में बदायूं रोड पर पर कुंवर रिसोर्ट के निर्माण में भी आयकर टीम को काफी खर्च किए जाने के प्रमाण मिले। आयकर टीम ने रिसोर्ट के मालिक से निर्माण संबंधी रिकॉर्ड तलब किए हैं, साथ ही बुकिंग के लिए ली जाने वाली धनराशि का भी ब्योरा मांगा है। आयकर टीम को ज्यादातर रिकार्ड मौके पर नहीं मिले जिस पर वह आधे-अधूरे रिकॉर्ड लेकर ही शाम को लौट गई। रिसोर्ट के मालिक को अब मंगलवार सुबह तलब किया गया है।

बंसल इंटीरियर्स पर भी टैक्स की हेराफेरी की पुष्टि हुई। टीम ने यहां से कीमती सामान की खरीद-फरोख्त का ब्योरा अपने कब्जे में लिया है। आयकर अधिकिरयों का कहना है कि इस ब्योरे के आधार पर खरीदारों की भी जांच की जाएगी। इसी रोड पर एक और फर्म पर छापे में ऐसे ही रिकार्ड मिले हैं। इस छानबीन में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी के साथ कुछ ऐसे अधिकारियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं जिन्होंने बरेली, लखनऊ, नोएडा आदि शहरों में अपने आलीशान आवास बनवाए हैं।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक छानबीन में कोचिंग इंस्टीट्यूट में तीन करोड़ और बंसल इंटीरियर्स की फर्म में दो करोड़ रुपये के टैक्स की हेराफेरी की पुष्टि हुई है जबकि बारातघर की अभी जांच चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन चारों ठिकानों पर दस करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स रिकवर हो सकता है। आयकर विभाग इसे एक सफलता मान रहा है। अभी जांच जारी है और अभिलेखों का परीक्षण भी पूरा नहीं हो पाया है इसलिए अधिकृत तौर पर आयकर विभाग ने स्थिति साफ नहीं की है।आयकर विभाग के छापामार दलों में बीडी प्रजापति, रविंद सिंह, राजेश कुमार, आरके सक्सेना, प्रमोद रावत, डीएस नेगी, अभिषेक कुमार, कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago