Bareillylive: अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) राकेश सिंह ने मण्डल के राजघाट नरौरा, डिवाई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा चंदौसी रेलवे स्टेशन का सेफ्टी ऑडिट किया एवम् क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर रेलवे, चंदौसी में संरक्षा सेमीनार को सम्बोधित किया। कल अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) राकेश सिंह ने वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी प्रशांत शर्मा के साथ मण्डल के राजघाट नरौरा, डिवाई रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया, इसके साथ चंदौसी रेलवे स्टेशन का संरक्षा ऑडिट किया। चंदौसी रेलवे स्टेशन के संरक्षा ऑडिट के अंतर्गत चंदौसी स्टेशन यार्ड, सिगनल व्यवस्था, स्टेशन मास्टर कार्यालय एवम संरक्षा संबंधित सभी रिकॉर्ड का अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ओपी) एवम वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी ने गहन निरीक्षण किया। आज क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर रेलवे, चंदौसी में एक संरक्षा सेमीनार का आयोजन किया गया। अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ओ पी) राकेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी प्रशांत शर्मा एवं संस्थान के प्रधानाचार्य मोनू लूथरा ने सेमीनार में संरक्षा से सम्बंधित सभी पहलुओं, नियमों के बारे में अध्यनरत रेल कर्मचारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

error: Content is protected !!