Bareillylive : अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ओ.पी.) राकेश कुमार ने रनिंग रूम, मुरादाबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी प्रशांत शर्मा, वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता (सामान्य), सचिन कुमार, मण्डल विधुत अभियंता (परिचालन) दिनेश कुमार एवं सहायक मण्डल अभियंता जे० पी० सिंह उपस्थित रहे। मण्डल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से प्रत्येक तीन माह में रनिंग रूम, मुरादाबाद एवं रोज़ा का निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में आज अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) ने मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रनिंग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रनिंग भवन में टूट-फूट एवं मरम्मत कार्य के लिए, प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई के लिए तथा स्टाफ के लिए तैयार किये जाने वाले खान पान में पूर्ण रूप से स्वच्छता रखने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया। रनिंग रूम में गाड़ी संचालन के लिए विश्राम कर रहे गार्ड एवं लोको पायलटस से काउंसलिंग करते हुए ट्रेन संचालन से पहले पूर्ण विश्राम लेने एवं विश्राम के समय अपने मोबाइल फ़ोन का प्रयोग न करने की सलाह दी। ताकि पूर्ण विश्राम उपरांत ही गाड़ी का पूर्ण संरक्षा एवं सुरक्षा के साथ संचालन किया जा सके।

error: Content is protected !!