भमोरा (बरेली)। बरेली के भमोरा क्षेत्र के ग्राम कुड्ढा के प्रधान आदेश यादव को प्रगतिशील समामजवादी पार्टी की युवजन सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया है। उन्हें पार्टी कार्यालय पर मनोनयन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर आदेश यादव का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया।
नयी जिम्मेदारी की सूचना गांव में पहुंचने पर समर्थकों ने आदेश यादव का जमकर अभिनन्दन किया। उन्हें मालाएं पहनायी गयीं साथ ही बधाई देने वालों का तांता लग गया।
इस मौके पर वधाई देने वालो में प्रदेश प्रमुख महासचिव पूर्व संसद वीरपाल सिह यादव, जिलाध्यक्ष मलखान सिह यादव, ओमप्रकाश सिह, राहुल कश्यप रविन्द्र यादव, अशोक यादव, संतोष सिह, उमेश प्रधान, शेर सिह यादव आदि लोग शामिल रहे।