Categories: Bareilly NewsNews

आलमपुर जाफराबाद : आदेश यादव ही बैठे ब्लॉक प्रमुख दफ्तर में, अदालत की अवमानना में फंस सकते हैं अफसर

आंवला/भमोरा। आंवला क्षेत्र के विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद की ब्लॉक प्रमुखी का मुद्दा उलझता नजर आ रहा है। रविवार को अविश्वास प्रस्ताव हार चुके आदेश यादव आज मंगलवार को अपने कार्यालय पहुंचे। वह वहां दिन भर बैठे और लोगों से मिलते रहे। पत्रकारों से बात करते हुए बोले- अविश्वास प्रस्ताव के परिणाम पर हाईकोर्ट का स्टे है। वह आज भी बरकरार है और अविश्वास प्रस्ताव के दिन भी लागू था। इसीलिए मैं अपने कार्यालय में बैठा हूं।

अदालत की अवमानना में फंसेंगे अफसर

आदेश यादव ने कहा कि हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद सत्ता के दवाब में प्रशासन ने अविश्वास प्रस्ताव का परिणाम घोषित किया। इससे उन्होंने कोर्ट के स्थगनादेश का स्पष्ट उल्लंघन किया है। अब ये सब ‘‘कन्टेम्प्ट ऑफ कोर्ट’’ में फंसेंगे। वह यहीं नहीं रुके, आदेश ने अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। बताया कि वह गत दिवस कार्यवाहक जिलाधिकारी से मिले। डीपीआरओ से भी बात हुई। उन्हें हाईकोर्ट का स्थगनादेश भी दिखाया। सभी ने आश्वासन दिया है कि कोर्ट का स्टे है तो अब कोई कार्यवाही फिलहाल नहीं की जा रही है।

इस बीच एसडीएम आंवला विशुराजा ने बताया कि अब उन्हें कोर्ट के स्टे ऑर्डर की कम्प्यूटर प्रति दिखायी गयी है। अभी तक सत्यापित प्रति नहीं मिली है। लेकिन वह इस स्टे ऑर्डर को गंभीरता से ले रहे हैं।

कुल 90 वोट में 87 पड़े थे अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में

बता दें कि रविवार को लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में कुल 112 बीडीसी सदस्यों में से 90 ने वोट डाला। इनमें से 87 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े और दो विपक्ष में तथा एक वोट निरस्त हुआ। शेष 22 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। शाम करीब चार बजे एसडीएम आंवला विशुराजा ने मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की।

इससे पूर्व दोपहर साढ़े बारह बजे तमाम गहमा-गहमी के बीच मतदान शुरू हुआ था। ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया था। उन्होंने मतगणना के दौरान भी सभागार में उपस्थित रहने से इनकार कर दिया था। इससे पूर्व उन्होंने चुनाव अधिकारी एसडीएम आंवला विशुराजा को हाईकोर्ट का स्टे होने के की बात कही।

भाजपा के वेदप्रकाश ने निकाला था विजय जुलूस

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि रविवार को अविश्वास प्रस्ताव भारी बहुमत से पारित होने के बाद भाजपा से बीडीसी सदस्य वेद प्रकाश यादव ने आंवला में लम्बा सा विजय जुलूस निकाला था। इसमें ढोल-बाजों के साथ उनके समर्थकों का भारी हुजूम शामिल हुआ था।

गौरतलब है कि आंवला तहसील के रामनगर और मझगवां में जीत के बाद आलमपुर जाफराबाद में भी अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने 6 जनवरी की तारीख नियत की थी। इस बीच 4 जनवरी को ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गये थे। 5 जनवरी को उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को एक नोटरी शपथ पत्र देकर कहा है कि 4 जनवरी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 6 जनवरी को प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही को घोषित नहीं किया जाए।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago