बरेली। सिनेमा घरों में अश्लील फिल्मों पर रोक लगाने की मांग को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। वाहिनी के मडल प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने कहा है कि सिनेमा घरों में अश्लील फिलमों का प्रदर्शन हो रहा है, जिससे समाज में अश्लीलता फैल रही है।
इस प्रकार की फिल्मों से युवा पीढ़ी भ्रमित हो रही है इससे और अश्लीलता को बढ़ावा मिल रहा है।
सिनेमा घरों के प्रबंधकों द्वारा शहर के विभिन्न क्षत्रों मं अश्लील पोस्टर लगाये जाते हैं। इससे बाजार व स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के मन में दूषित विचार उत्पन्न होते हैं। इस कारण युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटक रही है। हिन्दू युवा वाहिनी ने अश्लील फिल्मों पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। शहर में लगे अश्लील पोस्टरों को हटवाने की मांग की है।