Bareilly News

अधिवक्ता घनश्याम शर्मा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, बेटे ने दी मुखाग्नि- श्रद्धांजलियों का ताँता

BareillyLive. बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम शर्मा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके पुत्र सचिन ने उन्हें मुखाग्नि दी। बता दें कि घनश्याम शर्मा का निधन कल सोमवार को कोर्ट में बहस के दौरान हृदयगति रुकने से हो गया था। आज उनके पार्थिव शरीर की अंत्येंष्ट सिटी श्मशान भूमि में की गयी। उनके अंतिम दर्शन और उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम श्मशान भूमि पहुंचा था। शहर के अनेक वकील, पत्रकार, राजनेता समेत बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।

अंतिम संस्कार से पूर्व उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए बरेली बार के प्रांगण में रखा गया था। अनेक हस्तियों ने बार भवन पहुंचकर घनश्याम शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में जिला जज, अपर जिला जज, महापौर उमेश गौतम, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ.अरुण कुमार, डॉ.विनोद पागरानी, भाजपा नेता डॉ.अनिल शर्मा और उपजा अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना समेत अनेक विशिष्ट व्यक्ति शामिल थे।

उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि घनश्याम शर्मा जी ने हमेशा सच्चाई का साथ दिया। उनका जाना पूरे समाज के साथ साथ एक निजी क्षति भी है। आगे कहा कि आज एक बटवृक्ष गिर गया है। शर्मा जी सदैव हम सभी की स्मृतियों में रहेंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उनकी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे तथा परिवार व शुभचिंतकों को यह दुख सहने का साहस प्रदान करे। इस अवसर पर डॉ. पवन के साथ उपजा के महामंत्री घर्मेन्द्र सिंह बंटी,पुत्तन सक्सेना, अशोक शर्मा लोटा, मुकेश तिवारी, संजीव गंभीर समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।

बरेली टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आलोक शंखधर ने घनश्याम शर्मा को अधिवक्ताओं का सच्चा हितैषी और आमजन का हितचिंतक बताया। कहा कि ऐसे व्यक्तित्व कभी मरा नहीं करते। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनके साथ पूर्व सचिव मुकेश मिश्रा एवं विवेक शर्मा भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

टैक्स बार एसोसिएशन बरेली के गोपेश कुमार शर्मा, राजीव बाजपेई, अनूप शर्मा, विवेक शर्मा, सुनील मिश्रा, योगेश बंसल, आविष्कार बाजपेई, सुरेन्द्र झा, दिनेश शर्मा, पंकज उपाध्याय ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने घनश्याम जी को अत्यंत विराट व्यक्तित्व बताते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।

बदायूं जिला सिविल बार एसोसिएशन के प्रभारी अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में बदायूं में एक शोकसभा आयोजित कर घनश्याम शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के प्रार्थना की गयी। साथ ही पूरे दिन न्यायिक कार्यों से विरत रहने ा निर्णय भी लिया गया। सचिव अरविन्द पाराशरी के अनुसार शोकसभा में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago