Bareillylive : अधिवक्ताओं द्वारा परसा खेड़ा बी एल एग्रो ग्राउंड परसा खेड़ा स्थित एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि आज दिनांक 8 नवंबर 2024 को प्रारंभ हुआ, इसके उद्घाटन मैच में ही वारियर 11 टीम द्वारा संपूर्ण टूर्नामेंट का बहिष्कार किया गया, वारियर 11 की टीम ने टूर्नामेंट के प्रारंभ से ही प्रति खिलाड़ी ₹500 जमा कर अपनी टीम की एंट्री कराई थी लेकिन कमेटी का नजरिया हमेशा से ही अपनी टीम को मजबूत करने का और पक्षपात पूर्ण रहा, वॉरियर टीम के अनुसार उसने जो खिलाड़ी के नाम पहले दिए थे उसे कमेटी ने मिलीभगत से अपनी कमेटी की टीम में शामिल कर लिया जबकि कमेटी की टीम में उन खिलाड़ियों के नाम पहले से शामिल नहीं थे लेकिन वारियर 11 की टीम ने जब यह आपत्ति उठाई तब इन्होंने वारियर 11 की टीम को की शिकायत को नजरअंदाज करते हुए अपने बार-बार अपने नियम बदले और वारियर 11 की टीम से आपत्ति के नाम पर ₹500 का शुल्क भी मांगा इस तरह से इन्होंने वारियर 11 की टीम को रोकने का भरसक प्रयास किया इन सब बातों से क्षुब्ध होकर समस्त वारियर 11 की टीम व सपोर्टिंग स्टाफ ने पूरे टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच में बहिष्कार कर दिया।

साभार : प्रार्थी कप्तान (अभय भटनागर एडवोकेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!