BareillyLive : बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित एवं सचिव वी पी ध्यानी का भव्य स्वागत एवं सम्मान बरेली टैक्स बार एसोसिएशन एवं टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में राज्य कर भवन में किया गया। स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त जिला जज नानक चंद हरित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट सुभाष चौपड़ा, दोनों बारों के अध्यक्ष एस के शर्मा एवं राजीव बाजपेई, प्रदीप चौहान, राजीव अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मोहित दीक्षित, संजय दलेला, दिनेश शर्मा, ओमेन्द्र यादव, सौरभ कुमार, आसिफ़ क़ुरैशी, आर सी अग्रवाल सहित पूरे समूह ने माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित एवं सचिव वी पी ध्यानी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय स्वरूप एवं श्री गोपेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर मोहम्मद इस्लाम, एड शमा परवीन, एड धनंजय हरित, एड तुषार खण्डेलवाल, एड शिवम पाठक, शिवम तोमर, नमन दुबे, एड शहाब आलम, एड सुल्तान आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!