#BareillyLive, बदायूं,युवक की मौत,,closeup of the feet of a dead body covered with a sheet, with a blank tag tied on the big toe of his left foot, in monochrome, with a vignette added

बरेली @BareillyLive. बरेली जिले के एक गांव में जरा सी कहासुनी एक श्रमिक ने अपने साथी मजदूर को पिकअप के आगे धक्का दे दिया। तत्काल मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना बरेली के थाना शाही क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार शाही थाना क्षेत्र के गांव सेवा ज्वालापुर के रहने वाले गजेंद्र कुमार ने बताया सुबह उसे पिताजी 45 वर्षीय ओम शंकर अड्डे पर मजदूरी का काम करने के लिए गए थे। तभी वहीं अड्डे पर ही गांव के ही रहने वाले महेंद्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर महेंद्र ने पिता ओमशंकर के साथ मारपीट की और उनको अज्ञात पिकअप गाड़ी के आगे धक्का दे दिया। जिससे ओमशंकर की मौके पर मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अचानक मौत की खबर सुनते ही ओमशंकर के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने थाने में महेंद्र के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। मृतक की पत्नी नाथू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। ओमशंकर मजदूरी व खेतीबाड़ी कर वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

By vandna

error: Content is protected !!