आँवला (बरेली)। बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल पर दर्ज हुए मुकदमों के विरोध में ब्राह्मण महासभा के बाद अब हिन्दू जागरण मंच भी आ खड़ा हुआ है। हिन्दू जागरण मंच ने उपजिलाधिकारी विशुराजा ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से एसएसपी मुनिराज जी और एसपी सिटी के तत्काल तबादले की मांग की है। साथ ही विधायक पप्पू भरतौल पर दर्ज किये गये मामलों को वापस लेने की मांग की गयी है।
हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष रामवीर प्रजापति की अगुवाई में एसडीएम से मिले और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विधायक पर पुलिस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की गयी है। ज्ञापन देने वालों में जयदीप पाराशरी, अवनेश शंखधार, पियूष सिंह, राकेश सिंह आदि समेत अनेक लोग मौजूद रहे।