बरेली। राष्ट्रीय पोषण माह (1 सितंबर से 30 सितंबर 2020) के तहत सुभाष नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया|कुल 161 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सलाह देने के साथ ही निशुल्क दवा वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजिन एस. आर. एम. राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी.के. मौर्या के निर्देशन में कोमारभृत्य विभाग तथा स्त्री रोग एवं प्रसूति तंत्र विभाग द्वारा किया गया। बताया गया कि कुपोषण की समस्या न हो इसके लिए जीवन शैली में बदलाव कर संतुलित भोजन लेना चाहिए। जंक फूड या फास्ट फूड का सेवन नहीं करना चाहिए। आहार में सब्जियों और फलों को शामिल करना चाहिए। शिविर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि इसके लिए स्वयं की साफ-सफाई के साथ ही अपने आस-पास की स्वच्छता का ध्यान रखें। बार-बार साबुन से हाथ धोना, मास्क लगाना और शारीरिक दूरी बनाए रखना भी जरूरी है। इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधन क्षमता बढ़ाने के उपाय भी बताए गए।
शिविर में डॉ. दीपशिखा जोशी एवं डॉ. पूर्णिमा राव ने चिकित्सा एवं पोषण संबंधी सुझाव दिए। डॉ पी.पी. गंगवार का भी सहयोग रहा। इसके अलावा इंटर्न डॉ. ज्ञानेंद्र तथा कर्मचारी गिरिराज, कृष्ण पाल मौर्य एवं राजकुमार का विशेष सहयोग रहा।