IT Raid at B.L. Agro : स्टॉक में तीन सौ करोड़ कम, बैंकों के साथ किया बड़ा फर्जीबाड़ा

बरेली। बीएल एग्रो इण्डस्ट्रीज और खण्डेलवाल एडिबल ऑयल के ठिकानों में हुई आयकर छापामार कार्रवाई रविवार को पूरी हो गयी। तीन दिन चली छापामारी में अधिकारी कार्रवाई पूरी कर सुबूत जुटाकर चौथे दिन दिल्ली लौट गये। खंडेलवाल एडिबल ऑयल के मालिक दिलीप खंडेलवाल ने 35 करोड़ रुपये विभाग को सरेंडर कर दिये। बीएल एग्रो के मालिक घनश्याम खंडेवाल ने कुछ सरेण्डर नहीं किया। उनसे तमाम सुबूत एकत्र किए। फिलहाल इनके यहां टैक्स चोरी का खुलासा अधिकारियों ने नहीं किया है।

… तो बरेली के नीरव मोदी होते घनश्याम खण्डेलवाल

आयकर विभाग के प्रधान निदेशक (जांच) अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आयकर विभाग ने एक और नीरव मोदी बनने से बचा लिया। घनश्याम खंडेलवाल ने स्टॉक ज्यादा दिखाकर बैंकों से लोन लिया और सीसी लिमिट बढ़ाई। उनके स्टॉक में तीन सौ करोड़ कम हैं। बैंक के साथ मिलकर उन्होंने बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। कुछ फर्जी कंपनियों जो बंद हो गईं, उनके दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये हैं। अन्य सभी साक्ष्य जुटा लिये गये हैं। बंद कंपनियों की आरओसी से भी डिटेल लेंगे। सभी दस्तावेजों का एसेसमेंट किया जाएगा। उसके बाद टैक्स लगाएंगे।

बता दें कि आयकर विभाग के 250 से अधिक अधिकारियों की टीमों ने गुरुवार सुबह बीएल एग्रो इण्डस्ट्रीज (बैल कोल्हू) और खंडेलवाल एडिबल ऑयल्स (चक्र) के घर, आफिस समेत 27 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। इसके साथ ही रामपुर गार्डन स्थित उनके सीए के दफ्तार को भी सीज कर जांच शुरू की। दस्तावेजों को खंगालने और पूछताछ में सर्वम एडिबल ऑयल और मेगा ड्रीम होम में ब्यूटी पार्लर स्टूडियो-11 की संचालिका के घर भी जांच की।

KEO में मिलीं गड़बडिय़ां, 35 करोड़ सरेण्डर

खंडेलवाल एडिबल ऑयल्स के मालिक दिलीप खंडेलवाल के मकान, दफ्तर, गोदाम आदि में छानबीन के बाद अधिकारियों ने बड़ा गोलमाल पकड़ा। उनके माधोबाड़ी स्थित वेयरहाउस से करीब छह करोड़ के सोने-चांदी व हीरे के जेवर और घर से करीब तीन करोड़ के जेवर मिले। जांच में वह घोषित पाए गए। उनके यहां स्टॉक में 50 लाख का अंतर पाया गया। दस्तावेजों में भी हेराफेरी मिली। इसके बाद दिलीप खंडेलवाल ने 35 करोड़ का सरेंडर विभाग में किया।

अंतिम दिन विरोध, फैक्ट्री में जबरन घुसे उद्यमी

चौथे दिन भी उद्यमी से पूछताछ करने के विरोध में जिले के तमाम उद्योगपति, व्यापारी, डॉक्टर आदि रविवार सुबह ही परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो फैक्ट्री पर एकत्र हो गए। सभी जबरन गेट के अंदर घुस गए। प्रधान निदेशक ने कहा कि व्यापारियों के अराजक व्यवहार से जांच अधूरी छोड़कर जानी पड़ रही है। इस पर उद्यमी, व्यापारी समेत अन्य भड़क गए। उन्होंने हंगामा कर अधिकारी से यह बात वापस लेने को कहा। बोले, इससे जिले की छवि अन्य जगह खराब होगी। फिर अधिकारी ने सभी के द्वारा सहयोग देने की बात कही और वहां से निकल गए।

लोन में हेराफेरी का आरोप

रेड के अंतिम दिन रविवार को भी बीएल एग्रो ऑयल्स कंपनी की जांच अफसरों ने की। प्रधान निदेशक (जांच) अमरेंद्र कुमार ने बताया कि संपत्ति के साथ करीब पांच सौ करोड़ का स्टॉक दिखाकर 530 करोड़ का बैंक लोन लिया गया है। इसमें अकेला बीओबी का 250 करोड़ है। इसके आधार पर 450 करोड़ की सीसी लिमिट ली है। जबकि जांच में तीन सौ करोड़ का स्टॉक नहीं पाया गया। यहां फर्जी तरीके से लोन लिया और सीसी लिमिट बनवाई गई है। इसकी रिपोर्ट बैंक को भेजी जाएगी।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago