EVM जमा कराके मतदान कर्मियों से सौतेला व्यवहार, परसाखेड़ा से किला तक पैदल आने को मजबूर हुए सैकड़ों कर्मचारी

किला के पास पैदल लौटते मिले कर्मचारी। फोटो – बरेली लाइव

विशाल गुप्ता, बरेली। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को सम्पन्न हो गया। सबकुछ शांतिपूर्वक निपट गया इसके लिए प्रशासन और चुनाव आयोग की पीठ थपथपानी चाहिए, लेकिन इस सबके बीच मतदान कर्मियों के साथ बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैये के लिए उसे कटघरे में भी खड़ा किया जाना चाहिए। पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होने से लेकर ईवीएम जमा करने तक सारी सुविधाएं देने वाले प्रशासन ने मतदान कर्मियों को ईवीएम जमा होते ही ‘दूध की मक्खी‘ तरह निकाल कर फेंक दिया। सैकड़ों मतदान कर्मी परसाखेड़ा से किला तक पैदल ही सफर करने को मजबूर रहे।

बरेली लाइव को देर रात सूचना मिली कि ईवीएम जमा करने के बाद मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को परसाखेड़ा स्थित ईवीएम डिपोजिट सेण्टर से वापसी के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है। वे सब येन-केन-प्रकारेण अपने घर पहुंचने की जुगत में हैं। तो बरेली लाइव टीम किला होते हुए परसाखेड़ा रवाना हो गयी। रात करीब सवा बारह बज चुके थे। हमें किला-रामपुर रोड पर कीब 200 मीटर पर कुछ लोग कंधे पर बैग टांगे आते दिखायी दिये। बात करने पर उन्होंने बताया कि कोई नवाबगंज से आया है तो कोई विशारतगंज के पास से।
इन लोगों की ड्यूटी 125 कैण्ट विधानसभा क्षेत्र में लगी थी। मतदान कराने के बाद निर्धारित वाहन ने इन्हें परसाखेड़ा पर एफसीआई गोदाम में बनाये गये ईवीएम जमा केन्द्र पर छोड़ दिया। ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हें इनके हाल पर छोड़ दिया गया। इन्होंने बताया कि रात होने के चलते कोई बस या निजी वाहन हमें देखकर वाहन नहीं रोक रहा है। कुछ को कुछ ट्रक वालों ने बैठाया तो सीबीगंज के पास छोड़ दिया। वे वहां से पैदल आ रहे हैं।

किला-सीबी गंज के बीच पैदल लौटते मिले कर्मचारी। फोटो बरेली लाइव

इसके बाद हम कुछ और आगे बढ़े तो कुछ और लोग कंधों पर बैग लादे दिखायी दिये। इनमें एक नवाबगंज के किसी गांव से थे तो दूसरे फरीदपुर क्षेत्र से। इनकी भी वही तकलीफ कि प्रशासन ने ईवीएम जमा कराने के बाद कर्मचारियों को उनके हाल पर छोड़ दिया। इसी तरह कुछ लोग आंवला से आये थे तो कुछ लोग बहेड़ी से। सभी का एक सा हाल था।

इन लोगों ने बताया कि पिछले विधान सभा चुनाव में भी ड्यूटी लगती रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है। पहले ट्रांसपोर्टनगर में केन्द्र बनता था। वहां ईवीएम जमा करने के बाद प्रशासन बस द्वारा सेटेलाइट बस स्टैण्ड तक कर्मचारियों को छुड़वाता था। वहां से भी सिर्फ अपना चुनाव ड्यूटी का आई कार्ड दिखाने पर किसी भी बाहन में बैठने की छूट थी। इस बार तो ऐसा सौतेला व्यवहार किया है कि ‘मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं‘ जैसी कहावत सटीक बैठती है।

ऐसे ही पड़ताल करते-करते हम परसाखेड़ा तक जा पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में लोग जमा थे। साथ ही पुलिस कर्मी सड़क पर गुजरने वाले निजी एवं व्यावसायिक वाहनों को रोककर कर्मचारियों की कुछ सहायता का प्रयास कर रहे थे। लेकिन सवाल ये कि इतने बड़े काम के बाद कर्मचारियों से ऐसे सुलूक कहां तक जायज है?

परसाखेड़ा में केन्द्र के पास ही पैदल लौटते कर्मचारी। फोटो-बरेली लाइव

अंत में केन्द्र तक पहुंचे तो राहत महसूस हुई कि एक जीप से पुलिस कर्मी बरेली जाने वाली एक बस का ऐलान करते हुए लोगों से उसमें बैठने को कह रहे थे। एक बस और सैकड़ों कर्मचारी। यहां 70-80 लोग बस में ठुंसने के बाद भी जब लोग बच रहे तो फिर वे अपने हाल को रोने लगे। कुछ ने अपने परिचितों को फोन करके बुलाया हुआ था तो कुछ किसी के सहारे निकले। शेष बचे लोगों की नियति पैदल चलना ही थी।
यहां बता दें कि जिले में मतदान के लिए 3239 पोलिंग बूथ बनाये गये थे। इनमें करीब 16 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। ये हजारों कर्मचारी किस तरह रात में घर पहुंचते, एक समस्या बन गयी। इसी के चलते सैकड़ों ने वहीं एफसीआई गोदाम में बिछी दरियों पर ही लेटकर रात काटी तो कुछ को पुलिस कर्मियों से सहयोग से वाहन मिल सके। शेष बचे अपने भाग्य को कोसते हुए किला तक पैदल ही पहुंचे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago