a robbery in the Janata Express बरेली। चंडीगढ़ एक्सप्रेस के बाद बनारस से देहरादून जा रही जनता एक्सप्रेस में लूट हो गई। बदमाशों ने शाहजहापुर व बंथरा स्टेशन के बीच चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक ली। इसके बाद स्लीपर कोच में यात्रियों के साथ मारपीट व लूटपाट की। घटना की रिपोर्ट बरेली के जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई है। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे एडीजी वीके मौर्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने लूट की दो घटनाओं को गंभीर माना। कहा कि जीआरपी स्क्वॉड न होने के कारण घटनाएं हुई है।

बदमाशों  की  जीआरपी को खुली चुनौती

दरअसल, दो दिन के अंदर एक ही स्थान पर ट्रेन में लूट की दूसरी घटना से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। दो दिन पहले इसी स्थान पर चंडीगढ़ एक्सप्रेस की तीन बोगियों में बदमाशों ने चेन पुलिंग कर लूटपाट की थी। जीआरपी सीओ इसके खुलासे के लिए डेरा डाले हुए हैं। उनकी नाक के नीचे बदमाशों ने दोबारा लूट की घटना को अंजाम देकर जीआरपी को खुली चुनौती दे डाली है।

शनिवार रात करीब 11 बजे जनता एक्सप्रेस शाहजहापुर पहुंची थी। वहा से बरेली के लिए रवाना हुई। कुछ देर बाद ही चेन पुलिंग की सूचना मिली। जब तक जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश स्लीपर क्लास बोगी में महिला समेत दो यात्रियों से नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूटकर भाग चुके थे। करीब 15 मिनट तक ट्रेन यहा पर खड़ी रही। उसके बाद आगे रवाना कर दिया गया।

बरेली पहुंचने पर लूट का शिकार हुए यात्रियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जीआरपी थाना प्रभारी राधेश्याम राव ने बताया कि बदमाशों ने लखनऊ से हरिद्वार जा रहीं रूबी व लखनऊ से देहरादून जा रहे अमन सिंह से उनकी नकदी, मोबाइल आदि सामान लूट लिया। बदमाशों की संख्या चार बतायी जा रही है।

सीओ डाले रहे डेरा हो गई लूट 

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब सीओ जीआरपी केपी शुक्ला चंडीगढ़ एक्सप्रेस में हुई लूट का खुलासा करने के लिए खुद डेरा डाले हुए हैं। शाहजहापुर समेत चार जिलों की रेलवे पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। ऐसे में उसी स्थान पर लूट की दूसरी वारदात होने से जीआरपी की सक्रियता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

 

फोटो साभार हिन्दुस्तान
error: Content is protected !!