दरअसल, दो दिन के अंदर एक ही स्थान पर ट्रेन में लूट की दूसरी घटना से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। दो दिन पहले इसी स्थान पर चंडीगढ़ एक्सप्रेस की तीन बोगियों में बदमाशों ने चेन पुलिंग कर लूटपाट की थी। जीआरपी सीओ इसके खुलासे के लिए डेरा डाले हुए हैं। उनकी नाक के नीचे बदमाशों ने दोबारा लूट की घटना को अंजाम देकर जीआरपी को खुली चुनौती दे डाली है।
शनिवार रात करीब 11 बजे जनता एक्सप्रेस शाहजहापुर पहुंची थी। वहा से बरेली के लिए रवाना हुई। कुछ देर बाद ही चेन पुलिंग की सूचना मिली। जब तक जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश स्लीपर क्लास बोगी में महिला समेत दो यात्रियों से नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूटकर भाग चुके थे। करीब 15 मिनट तक ट्रेन यहा पर खड़ी रही। उसके बाद आगे रवाना कर दिया गया।
बरेली पहुंचने पर लूट का शिकार हुए यात्रियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जीआरपी थाना प्रभारी राधेश्याम राव ने बताया कि बदमाशों ने लखनऊ से हरिद्वार जा रहीं रूबी व लखनऊ से देहरादून जा रहे अमन सिंह से उनकी नकदी, मोबाइल आदि सामान लूट लिया। बदमाशों की संख्या चार बतायी जा रही है।
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब सीओ जीआरपी केपी शुक्ला चंडीगढ़ एक्सप्रेस में हुई लूट का खुलासा करने के लिए खुद डेरा डाले हुए हैं। शाहजहापुर समेत चार जिलों की रेलवे पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। ऐसे में उसी स्थान पर लूट की दूसरी वारदात होने से जीआरपी की सक्रियता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…