Bareillylive : श्री बाँके बिहारी मंदिर में चल रहे वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में गत 29 अगस्त को श्री राधा माधव संकीर्तन मण्डल वालो के द्वारा भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन की शुरुआत भजन ‘गाइये गणपति जगबन्दन, हरे हरे राम हरे राम राम महामंत्र’ से की गई। इस शुरूआत से ही वहाँ बैठे लोग भाव विभोर हो गये। सबसे ज़्यादा भक्त तब झूम उठे जब ‘अब मेरी निगाहो में जँचता नहीं कोई’ भजन की प्रस्तुति की गई। मलिक बन्दुवो द्वारा इतना मोहक व आनंदित भजन प्रस्तुत किया गया कि वहाँ बेठे सभी लोग आनंदित हो कर नृत्य करने लगे।
श्री बाँके बिहारी मंदिर में जन्मअष्टमी के वार्षिक उत्सव में यज्ञ रूपी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें पधारे कथा वाचक परम पूज्य धनंजय दास महाराज मालूक़ पीठ श्री वृंदावन धाम के मुखारबिंद से भक्तों ने भागवत कथा का माहात्म्य बहुत गहराई से समझा व देवासुर संग्राम की कथा का ज्ञान प्राप्त किया। इसके पश्चात महाराज जी ने भगवान के मोहिनी रूप धारण की कथा, समुंदर मंथन की कथा, आतम देव प्रसंग का वाचन किया कथा व भजन संध्या में मुख्य सहयोग विनोद ग्रोवर, दिनेश तनेज़ा, नितिन भाटिया, राजीव भसीन, दीपक भाटिया, मनोहर लाल, विजय गुप्ता आदि का रहा।