Bareillylive : मठ गद्दी स्थल तुलसीदास जी महाराज (अखिल भारतीय रामाननंदिय वैष्णव श्री पंच निरमोही अनि अखाड़े से संबद्ध ) द्वारा संचालित बाग ब्रिगटान मे स्थित स्वामी जगन्नाथ मंदिर जो की रामानंदीय वैष्णवंव अनि अखाड़े की विरक्त परम्परा का स्थान है, तथा ये स्थान मठ गद्दी स्थल तुलसीदास जी महाराज बरेली से संबद्ध है के महंत स्वामी रामनारायण दास का कुछ दिन पूर्व साकेत वास हो गया था। जिनकी 17वीं संस्कार का आयोजन आज मंदिर में किया गया। 17वीं संस्कार में बहुत दूर-दूर से साधु संत पधारे, जिन्होंने सर्वसम्मति से तुलसी मठ महंत नीरज नयन दास जी की महंतयी की। दूर दूर से आये बहुत सारे महंतो ने स्वामी नीरज नयन दास जी की चादरपोशी कर जगन्नाथ मंदिर संचालन का कार्य उनको सौपा, चादरपोशी के तुरंत उपरांत नीरज नयन दास ने अपने उदबोधन मे घोषणा की, की अब जगन्नाथ मंदिर, माननीय कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के संरक्षण एबं देख रेख मे संचालित होगा इसके द्वारा जनसेवा, साधु सेवा, संत सेवा, और धार्मिक आयोजन किये जायेंगे। बहुत समय से जीण पड़े मंदिर का जीर्णोधार किया जायेगा। नीरज नयन दास एवं सभी अन्य लोगो ने ये निर्णय लिया की ये सम्पत्ति समाज की है और इसको समाज के उपयोग मे ही लाया जायेगा। महंत जी ने बताया की जगन्नाथ मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना है इसका संबंध अयोध्या राम जन्मदिन भूमि से भी है, इससे प्रतिवर्ष आषाण शुक्ल द्वितीय जगन्नाथ यात्रा तुलसी मठ के सानिध्य मे निकाली जाती है।

जिसकी शुरुआत तुलसी मठ के पूर्व आचार्य चरणों द्वारा की गयी थी, विगत तीन चार वर्षो से तुलसी मठ के महंत नीरज नयन दास जी के सानिध्य मे ही रथ यात्रा का आयोजन होता आ रहा है, अब राधा संकीर्तन मंडल परिवार ने ये संकल्प लिया है की इस स्थान के पुर्णोद्धार और इसके उत्थान मे कोई कोर कसर बाकि नहीं रखी जाएगी। कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ इससे ओरव अखंड महामंत्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर मधुसुदनाचार्य दातागंज, श्रीधर उपाध्याय महंत राम जानकी मंदिर, श्रीमहंत भूरे दास, महंत दयालदास, राम रत्न दास नर्मदा, राम सेवक दास नर्मदा, श्री महंत हनुमान दास, जय राम दास, बिरजू दास, गोकरण दास, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, ऋषिपाल सिंह, जय प्रकाश राजपूत पार्षद, अशोक राजपूत, रविन्द्र यादव, अनुज अग्रवाल, सुधीर जायसवाल, नीरव अग्रवाल, गौरव गर्ग , पवन अग्रवाल, प्रदीप गोयल, सी ए रविन्द्र अग्रवाल, दिनेश शर्मा, विकास अग्रवाल, अभिषेक, संदीप सिंह हिंदुस्तान युवा वाहिनी, राम कुमार सिंह चौहान, मुनेन्द्र चौहान, बृजेन्द्र सिंह प्रधान, विजय आनंद, बिहारी लाल एवं भारी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!