आंवला/भमोरा (बरेली)। शनिवार को आलमपुर जाफराबाद में ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव के खिलाफ भाजपा नेता वेदप्रकाश यादव द्वारा एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। भारी पुलिस बल के बीच हुए मतदान में कुल 112 बीडीसी सदस्यों में से 93 ने अपने वोट डाले। इनमें 3 वोट आदेश यादव के पक्ष में जबकि 88 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पडे़ और 2 वोट निरस्त हो गये। एक सदस्य की मृत्यु हो चुकी है। इस तरह भारी बहुमत के साथ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।

मतगणना के बाद जब परिणाम घोषित किया गया तो वेद प्रकाश यादव के समर्थकों ने उनको फूल-मालाओं से लाद दिया। वहीं सांसद धमेन्द्र कश्यप ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर वेदप्रकाश यादव को बधाई दी।

पीठासीन अधिकारी रहे एसडीएम आंवला अरूण कुमार, और एसडीएम फरीदपुर विशुराजा के सामने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मतदान और परिणाम के बाद दोनों मतदान अधिकारियों ने नोटिस चस्पाकर वर्तमान ब्लाक प्रमुख आदेष सिंह यादव को पदमुक्त करने के साथ चुनाव प्रक्रिया से संबिन्धत सारी जानकारी डीएम को प्रेषित की।

बता दें कि सपा सरकार में तहसील क्षेत्र के तीनां ब्लाकों रामनगर, मझगंवा और आलमपुर जाफराबाद में सपा के प्रत्याशी निर्विरोध रूप से ब्लाक प्रमुख बने थे। सत्ता परिर्वतन के अब रामनगर में भाजपा के श्रीपाल लोधी तथा मझगंवा में बबिता रानी पहले ही अविष्वास प्रस्ताव लाने के बाद वहां की ब्लाक प्रमुख बन चुकी है जबकि गत वर्ष आलमपुर जाफराबाद में वेदप्रकाश यादव द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिस पर वोटिंग भी हुई। अविष्वास प्रस्ताव पारित भी हो गया किन्तु ब्लाक प्रमुख आदेश यादव द्वारा कोर्ट में मामला ले जाने के चलते आदेश यादव ब्लाक प्रमुख बने रहे।

आदेश यादव ने दिया इस्तीफा

आलमपुर जाफराबाद के ब्लाक प्रमुख आदेष यादव ने बताया कि उन्होंने शनिवार को सुबह 9ः30 बजे जिलाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। ऐसे में मैं पदमुक्त हो गया। मेरे पदमुक्त होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव का क्या औचित्य है? वहीं प्रदेष में धारा 144 लगी हुई है ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव की इस प्रक्रिया सही नहीं है। हम फिर कोर्ट में जाएंगे।

By vandna

error: Content is protected !!