बरेली। पाकिस्तान में एक बेगुनाह भारतीय कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाये जाने पर देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शहर में राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के सदस्यों द्वारा इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पटेल चैक पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। ये युवा जोर शोर से हिन्दुस्तान जिन्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
संगठन के सदस्यों ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख कर इस मामले में तत्परता से कदम उठाने की मांग की है। जब तक जाधव की फांसी नहीं रुकती तब तक किसी भी पाकिस्तानी बंदी को न छोड़े जाने की अपील की भी संगठन के युवाओं ने की है।
इस मौके पर संयुक्त सचिव, प्रदेश प्रभारी अमित भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष सौरभ शर्मा, प्रदेश संयोजक आशुतोष, जिला अध्यक्ष हिमांशु दिवाकर के साथ ही रोहित मिश्रा, सत्यम शर्मा, अंकुर चैहान, उमेश गंगवार, अनिल कश्यप, विमल भारद्वाज, आशीष मौर्य, जीतू, अनुज गुप्ता, तन्नू, आशीष, गौरी शंकर शर्मा, सचिन श्याम भारतीय व सभी युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।