बरेली, 27 मार्च। केन्द्र सरकार द्वारा स्वर्णकारों पर लगाई गई एक्साइज डयुटी वापस लिये जाने की मांग को लेकर सर्राफा व्यापारियों का प्रदर्शन जारी है। शनिवार को सर्राफा व्यापारियों ने चैकी चैराहे पर मानव श्रखला बनाई और उसके बाद जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के दौरान रामकुमार अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने स्वर्णकारों पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाने का ऐलान किया है, जिसे केन्द्र सरकार जल्द से जल्द वापस ले। कहा कि अभी तक स्वर्णकारों पर कोई एक्साइज डयुटी नही लगती थी। पहली बार एक्साइज डयुटी लगाई गई है, जब एक्साइज इंस्पेक्टर स्वर्णकारो को परेशान करेंगे। एक प्रतिशत एक्साइज डयुटी लगाने से सरकार को कोई रेवन्यू नहीं मिलने वाला है। सारा पैसा भ्रष्टाचार की वेदी पर चढ़ जायेगा। उन्होंने कहा कि देश का ज्वैलरी उद्योग पूरी दुनिया में मशहूर है। सरकार इसको बढ़ावा देना चाहिए न कि सरकारी नीतियों से इसका गला घोटना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार मेक इन इंण्डिया की बात करती है, हमारे देश के ये सभी स्वर्णकार तो मेक इन इण्डिया के सरकार के नारे को ही बुलंद करते है, अगर सरकार अपनी नीतियों से देश में चल रहे व्यापारियों और कारोबारियों का गला घोटेगी तो विदेशों से आकर लोग मेक इन इण्डिया क्यों करंेगे? इस दौरान डा.हरीश गंगवार, शिवऔतार शर्मा, आर पी सिंह, मो.यासीन, मो.हारून, कौशलेन्द्र सिंह, फाजिल, अरविन्द आदि मौजूद रहे।