शिक्षामित्र आन्दोलनबरेली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्र लगातार आन्दोलन को धार दे रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को शिक्षामित्रों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही गांधी उधान से कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकाली। वहां धरना देकर विरोध दर्ज कराया।

इसके अलावा आंदोलित शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय में ताला जड़ दिया। विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और दफ्तर के सामने अनशन पर बैठ गये। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीएसए को सौपा। जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने जब तक उनकी नौकरी सम्मान सहित वापस नहीं मिलती है, आन्दोलन जारी रहेगा।

बता दें कि जिले में तमाम स्कूल समायोजित शिक्षामित्रों के सहारे चल रहे थे उनके आंदोलन पर होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। मझगंवा के गांव जोगीठेर विघालय गौसगंज, बिथरी का रहपुरा लक्ष्मीपुर सिरसा, रिछा का राजपुर देवीपुरा कचनारी गौटिया हसनपुर टाहा महमूदपुर कनमन गोपालपुर आदि स्कूल चार दिनों से बंद हैं। शिक्षाधिकारियों ने अभी तक इन स्कूलों को खुलवाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है।

धरने पर बैठने वालों में रेनूबाला कन्नौजिया, संतोष कुमारी, कमलेश कुमारी, सरिता सक्सेना, मीना गंगवार, जगदीश प्रसाद, कान्ति देवी व बाबूराम, प्रवेश पटेल, अनिल गंगवार, गौरव सिंह, सीमा सिंह, मालती देवी, सरोजनी देवी, शान्ती देवी आदि शामिल रहीं।

 

 

 

error: Content is protected !!