प्रसंगवश : रोहिंग्याओं के बहाने मौलाना तौक़ीर का शक्ति प्रदर्शन, IMC को मिली संजीवनी

बरेली, (विशाल गुप्ता)। रोहिंग्या मुसलमानों के बहाने आज बरेली सड़कों में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिमों का रेला उमड़ पड़ा। म्यांमार के मुसलमानों पर हो रहे कथित जुल्म का विरोध मौलाना तौकीर रज़ा खां की इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल को संजीवनी दे गया। बहुत दिनों से हाशिये पर पड़े मौलाना तौकीर के पास शक्ति प्रदर्शन का कोई मुद्दा नहीं मिल पा रहा था।

उनकी पार्टी इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल राजनीतिक रूप से न तो विधानसभा चुनाव और न ही उससे पूर्व लोकसभा चुनाव में कुछ खास कर सकी थी। बीते कई चुनावों में उनके प्रत्याशी वोट कटवा का काम करते थे, इन दो चुनावों में मोदी लहर के चलते वह भी नहीं हो सका। एक बार उनकी पार्टी से विधायक बने शहजिल इस्लाम के आईएमसी छोड़ने के बाद कोई विधायक का दावेदार तक नहीं बना सकी उनकी पार्टी। धीरे-धीरे वह हाशिये पर जाती चली गयी। मौलाना की छवि की रही सही कसर पूरी कर दी पिछले दिनों हुए उनके पारिवारिक विवादों ने। जहां कई बार अनेक मुद्दों पर तलवारें खिंची दिखायी दीं।

अब जबकि स्थानीय निकाय चुनाव की चर्चा होने लगी है और 2019 के शुरू में ही लोकसभा चुनाव भी होने हैं तो मौलाना तौकीर को शक्ति प्रदर्शन का एक मौका जरूरी था। वह मौका उन्हें रोहिंग्या मुसलमानों ने दे दिया। उनके इस प्रदर्शन से म्यांमार के रोहिंग्याओं का कुछ भला हो या नहीं लेकिन आईएमसी को संजीवनी जरूर मिल गयी। मौलाना के एक आहवान से लाखों मुसलमान जिस तरह अपनी चिन्ता छोड़कर सिर्फ म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे जुल्म के नाम पर इस्लामिया कॉलेज के मैदान में एकत्र हो गया, उसने मौलाना को अंदर से जरूर खुश कर दिया होगा।

यहां खास बात यह कि अपनी तकरीर में मौलाना तौकीर ने खुद इस बात पर हैरत जतायी कि क्यों इस्लामी देश और संयुक्त राष्ट्र रोहिंग्या मुसलमानों के मामले में मौन हैं? क्यों कोई मुस्लिम देश उन्हें शरण नहीं दे रहा है? यहां गौरतलब यह भी है कि म्यांमार में ऐसे हालात क्यों और किसने पैदा किये? क्यों शांति के पुजारी बौद्धों को हथियार उठाने को मजबूर होना पड़ा? उस वक्त मौलाना तौकीर या मुसलमानों का हुजूम क्यों नहीं उमड़ा जब रोहिंग्या छापामार बौद्धों पर जुल्म कर रहे थे। क्यों वहां की सरकार को इस कदर सख्त होना पड़ा? बेहतर होता कि मौलाना अपनी तकरीर में एक बार इन सवालों के जवाब भी देते?

लेकिन वे ऐसे सवाल उठाते तो क़ौम के नेता नहीं माने जाते? वह राजनीति तो भारत में करते हैं लेकिन नेता पूरी कौम के हैं! वैसे भी मौलाना और उनके सलाहकार यह जानते हैं कि उनके यहां प्रदर्शन से न तो म्यांमार में कोई परिवर्तन होने वाला है और न रोहिंग्याओं को कोई राहत मिलने वाली है। इस प्रदर्शन से उन्हें जो चाहिए था मिल गया। एक बार फिर वह अपनी ताकत सियासी रहनुमाओं को दिखाने में कामयाब हो गये। अब उन्हें इंतजार होगा चुनावों की घोषणा का!

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago