बरेली, 11 मार्च। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर दामोदर पार्क में धरना दिया और डीएम को ज्ञापन सौंपा। कृषि, विकास, गन्ना, उद्यान, शिक्षा, कला केन्द्र, जीटीआई, आटीआई, स्वास्थ्य, वन, उद्योग, सिंचाई, आदि विभागों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने कहा कि 19 फरवरी को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था। अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है।
कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि वन विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने पदोन्नति तृतीय श्रेणी में बीस प्रतिशत कोटे अन्र्तगत नहीं की जा रही है। कर्मचारियांे के यात्रा भत्तों का भुगतान भी नहीं हुआ है। उप गन्ना आयुक्त के कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासनादेश अनुसार तृतीय श्रेणी में बीस प्रतिशत कोटे के अन्र्तगत पदोन्नति नहीं की गई। जबकि गन्ना विभाग के सहारनपुर मण्डल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से तृतीय श्रेणी कर्मचारी में पदोन्नति कर दी गई है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सर्दी एवं गर्मी की वर्दी बजट के अभाव में विगत पाच वर्षों से नहीं मिली है। सभी विभागों में उक्त सुविधा दिलाई जाये। शासनादेश अनुसार गन्ना विभाग मेें कर्मचारी संघ के लिए कार्यालय हेतु कक्षा का अवंटन किया जाये।
कर्मचारियों ने ऐलान किया कि यदि जल्दी ही मांगें नहीं मानीं गयीं तो लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। आज के प्रदर्शन में उमेश चन्द्र त्रिपाठी, अंजनी सिंह, दीनानाथ, महेन्द्र प्रताप सिंह, योगेन्द्र कुमार, सईद खां, नवीन कुमार, किरन सक्सेना, दिनेश शर्मा, सुदेश सिंह, अमीर खां, संजीव कुमार, अनिल सिंह, बृजेश सिंह आदि मौजूद रहे।