Bareilly Newsबरेली। वायु सेनाध्यक्ष एयरचीफ मार्शल वीरेन्द्र सिंह धनोआ सोमवार को यहां त्रिशूल वायु सेना स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उनके साथ वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष कमलप्रीत धनोआ भी मौजूद थीं। बरेली पहुंचने पर एयर ऑफीसर कमांडिंग वायु सेना स्टेशन एयर कमोडोर आइ.एस वालिया और वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की स्थानीय अध्यक्ष रवदीप वालिया ने उनका स्वागत किया।

गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना में जून 1978 में कमीशन प्राप्त एयर चीफ मार्शल वीरेन्द्र सिंह धनोआ अनुभवी फाइटर पायलट हैं। इन्होंने नेशनल इंडियन मिलिट्री कॉलेज, नेशनल डिफेंस अकादमी एवं वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

error: Content is protected !!