BareillyLive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में नव वर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय साहूकारा में सम्मान समारोह एवं सरस काव्य संध्या का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेश मधुकर एवं विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण शर्मा रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने वरिष्ठ समाजसेवी सर्राफ अजय अग्रवाल के समिति का संरक्षक मनोनीत किए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। काव्य संध्या में कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को मन मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, दीपक मुखर्जी, राम कुमार कोली, हरिकांत मिश्र चातक, पवन अंचल, डॉ राजेश शर्मा ककरेली, मेधाव्रत शास्त्री, प्रकाश निर्मल, कृष्ण अवतार गौतम, रामकुमार अफरोज, राम प्रकाश सिंह ओज, व्यास नंदन शर्मा, किशन बेधड़क, राम शंकर शर्मा प्रेमी, अश्वनी कुमार तन्हा, रामधनी निर्मल, रजत कुमार, प्रताप मौर्य मृदुल, रितेश साहनी, राजकुमार अग्रवाल एवं रमेश रंजन आदि ने काव्य पाठ किया। संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।