bareilly news

बरेली। भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी के प्रेम विवाह का मामला टीवी चैनलों में सुर्खियों में है। इस दौरान विधायक पर लगाये जा रहे आरोपों को लेकर साक्षी से शादी करने वाले अजितेश से उसकी ही कॉलोनी के लोग खासे नाराज हैं। आज कॉलोनी के तमाम लोग उसके घर पहुंच गये। वहीं साक्षी को उसके पति और ससुर को चैनल में बिठाकर डिबेट करने वाले एक चैनल का एक संवाददाता भी वहां पहुंचा। इस पर पड़ोसियों ने अजितेश के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। फिलहाल अजितेश के घर के बाहर पुलिस तैनात है इसलिए लोग अधिक हंगामा नहीं कर सके।

बता दें कि भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा प्रयागराज के राम जानकी मंदिर में शादी करने की वजह से अजितेश उर्फ अभि सुर्खियों में हैं। कई टीवी चैनल्स में उनकी डिबेट चल रही है। इस डिबेट के दौरान कई बार विधायक और उनके पारिवारिक दोस्त पर धमकी देने के आरोप लगाये गये। वहीं विधायक इस मामले में पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने साक्षी को बालिग बताते हुए कहा कि उसको अपने फैसले लेने का अधिकार है। वह जहां है खुश रहे।

इधर भाजपा विधायक पर आरोपों को लेकर अजितेश की कालोनी के निवासियों में अजितेश के प्रति आक्रोश है। अजितेश वीर सावरकर नगर कॉलोनी में रहते हैं। शनिवार को कॉलोनी की समिति के अध्यक्ष, पंजाबी युवा समिति के महामंत्री समेत कई लोग उनके घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि अभि पर लोगों का लाखों रुपया बकाया है। इस बीच एक चैनल से बात करते हुए कालोनी वासियों ने अजितेश के चाल चलन पर भी सवाल उठाये। लोगों ने अजितेश और साक्षी के कदम को गलत बताते हुए विधायक का समर्थन किया।

सोशल मीडिया में भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है। वीर सावरकर नगर में ही रहने वाले और अजितेश के बचपन के एक साथी ने तो यहां तक कहा कि अजितेश के कारण दोस्ती और दोस्तों से लोगों का विश्वास उठ गया है। अब कोई भी दोस्त अपने दोस्त को परिवार के बीच ले जाने से पूर्व सौ बार सोचेगा। अजितेश ने अच्छा नहीं किया।

By vandna

error: Content is protected !!