Bareilly News

बरेली समाचार- अजितेश कुमार मारपीट के एक और मामले में गिरफ्तार, साक्षी मिश्रा के साथ अंतरजातीय प्रेम विवाह कर चर्चा में आया था

बरेली। भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा के साथ अंतरजातीय प्रेम विवाह कर चर्चा में आए अजितेश कुमार को शनिवार सुबह प्रेमनगर थाना पुलिस ने मारपीट और अपहरण की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अजितेश की गिरफ्तारी के बाद थाने पहुंची साक्षी ने अजितेश को झूठे मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया लेकिन पुलिस का कहना है कि उसके पास सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य मौजूद हैं। अजितेश को इसी साल मई में भी मारपीट के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था।

वर्ष 2019 में मुरादाबाद जिले के कटघर निवासी अमित मिश्रा ने प्रेमनगर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि वह बरेली में एक कंपनी में एमआर है। प्रेमनगर स्थित एक होटल में अजितेश समेत कुछ लोगों ने उस पर हमला किया और अपहरण करने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस चार हमलावरों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी चार्जशीट लगा चुकी है। अमित मिश्रा ने तीन माह पहले एडीजी को प्रार्थना पत्र देकर इस मामले में अजितेश पर भी कार्रवाई की मांग की थी। एडीजी के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बयानों के आधार पर मुकदमे में अजितेश का नाम खोला था। इसके बाद से पुलिस मामले में अजितेश की तलाश कर रही थी। शनिवार सुबह पुलिस ने अजितेश को उसके वीर सावरकर नगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।

अजितेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रेमनगर थाने पहुंची तो उसकी पत्नी साक्षी मिश्रा भी पीछे-पीछे वहां पहुंच गईं। दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर थाने पहुंची साक्षी काफी परेशान दिख रही थी। पुलिस जब अजितेश को अदालत ले गई तो साक्षी बेटे के साथ वहां भी पहुंच गईं। तीन महीने पहले ही साक्षी ने बेटे को जन्म दिया था। इसकी जानकारी खुद अजितेश ने फेसबुक साझा की थी। 

इससे पहले लॉकडाउन के दौरान मई में अजितेश को सरेराह छात्र को पीटने के मामले में जेल भेजा जा चुका है। इम मामले में दीपांशु नामक युवक ने अजितेश व उसके साथी वैभव गंगवार पर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया था।

कौन हैं साक्षी मिश्रा-अजितेश कुमार

बरेली जिले के एक भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा ने पिछले साल 3 जुलाई को घर से भागकर अजितेश कुमार के साथ अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। बाद में दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर परिवार के लोगों से अपनी जान को खतरा जताया था। साक्षी ने पुलिस से अपनी व पति अजितेश की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। साक्षी ने कई टीवी न्यूज चैनलों दी गई बाइट में अपने परिवार पर कई आरोप लगाए थे। हाईकोर्ट के आदेश पर दोनों को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। करीब तीन महीने तक दोनों अन्य शहरों में रहने के बाद बरेली लौटे थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago