आंवला (बरेली)। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रामपुर से सड़क मार्ग द्वारा रामनगर के अहिच्छत्र पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजेन्द्र सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य अरविन्द यादव सहित तमाम सपाइयों ने सड़क के दोनों ओर से पुष्पवर्षा की। अखिलेश को माला पहनाने की होड़ मची रही। सपा मुखिया ने श्वेताम्बार और दिगम्बर जैन मंदिरो के दर्शन किए और पांडवकालीन किला देखने गए। वहां उन्होंने भीम गदा भी देखी और करीब 30 मिनट तक रुके। पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि यदि हमारी सरकार आई तो भारत के नक्शे पर जैन तीर्थक्षेत्र अहिच्छत्र अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। हम इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करेगें और हाईवे से जोड़ेंगे। उन्होंने महाभारतकालीन किले को वास्तविक स्वरूप देने की बात भी कही।
अखिलेश यादव के शुकर्वार देर शाम सड़क मार्ग से आंवला पहुंचे पर रामनगर रोड पर स्थित लोधी पेट्रोल पंप पर बीडी वर्मा और डॉ बीर बहादुर सिंह ने समर्थकों समेत उनका स्वागत किया। सपा प्रमुख ने अपनी कार से बाहर आकर सपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। बीडी वर्मा और ड़ॉ बीर बहादुर सिंह से संक्षिप्त वार्ता के बाद उनका काफिला आगे बढ़ा। प्रकाश टाकीज के समीप पूर्व चेयरमैन सैयद आबिद अली और उनके समर्थकों सपा प्रमुख का स्वागत किया। यहां बने मंच पर वह 2 मिनट के लिए रुके और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका उत्साह बता रहा है कि 2022 में साईकिल की सरकार आ रही है। यहां उनका स्वागत करने वालों में जीराज यादव, रामबहादुर सिंह यादव, ज्ञान सिंह यादव, राजेश सिंह, मयंक यादव, मशकूर खां आदि शामल थे।
रामनगर में भिड़े सपा समर्थक
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्वागत की होड़ में रामनगर में सपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। दोनों गुटों में काफी कहासुनी हुई। चर्चा है कि सपा एक गुट दूसरे गुट को भाजपावादी बताते हुए उसके द्वारा अखिलेश का स्वागत किए जाने का विरोध कर रहा था।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…