अखिलेश यादवअखिलेश यादव

लखनऊः उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने घोषणा पत्र का एक और बिंदु मीडिया के साथ साझा किया। उन्होंने 2022 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर 22 लाख युवाओं को आइटी सेक्टर में रोजगार देने के साथ ही सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को लैपटाप देने की घोषणा की।

यहां सपा के प्रदेश कार्यालय में अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि अगर प्रदेश में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो हम आइटी सेक्टर में ही 22 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर हमने जनता को बड़ा लाभ देने वाले फैसलों के क्रम में इसको बढ़ाया है। हम सभी घरेलू उपभोक्ताओं 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ किसान को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर चुके हैं। अब हमने सरकार आने पर आइटी सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को रोजगार देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को लैपटॉप मिलेगा। आज भी गांव-गांव में सपा का लैपटाप दिखाई देता है। हमारा लैपटाप रोजगार के काम भी आ रहा है।

error: Content is protected !!