Bareilly News

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय की जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को आरंभ हो गई। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी ने खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक मजबूती का संदेश दिया। उन्होंने इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में खेल भावना को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल में एक पक्ष हारता है और दूसरा जीतता है। खेल भावना से जीत को स्वीकार करें। सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयत्न करें और सर्वश्रेष्ठ खेलें। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के फुटबाल ग्राउंड में सुबह दस बजे देव मूर्ति जी, एकेटीयू के डीएसडब्ल्यू डा.ओपी सिंह ने एसआरएमएस सीईटी के संस्थान गीत और विवि के कुलगीत के साथ डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल विवि और एसआरएमएस सीईटी का ध्वजारोहण किया।

देव मूर्ति जी ने डा.एपीजे अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स जोनल फेस्टिवल के आरंभ होने की घोषणा की और आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ कर बुलंदियों को छूने का संदेश दिया। देव मूर्ति जी ने खिलाड़ी श्रेया, सिद्धि गुप्ता, साहिब सिंह और हर्षित द्वारा लाई गई मशाल से ज्योति प्रज्वलित की और विभिन्न कालेजों की टीमों के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली।

सभी टीमों के ध्वजधारकों को देवेश गंगवार ने खेल भावना की शपथ दिलाई। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने विभिन्न गानों पर डांस कर और खिलाड़ियों में जोश भरा। इसके साथ ही कौशल को दिखाते हुए ड्रिल के दौरान विभिन्न तरीके के पिरामिड बना कर विद्यार्थियों ने खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक दृढ़ता का संदेश दिया। इसके बाद विभिन्न स्पर्धाएं आरंभ हो गईं। डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल विवि के डीएसडब्ल्यू डा.ओपी सिंह ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति जी और कालेज के प्रिंसिपल डा.प्रभाकर गुप्ता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि खेलों का व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। क्योंकि खेल भावना से ही जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव का मुकाबला आसान होता है। इसी वजह से एकेटीयू के सभी आठों जोनल सेंटर पर जोनल टूर्नामेंट संचालित किए जा रहे हैं। पहले दिन वालीबाल, बास्केटबाल, कबड्डी और शतरंज के क्वालीफाइंग राउंड हुए।

साथ ही एथलेटिक्स की लांग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, शाटपुट थ्रो, जेवलिन थ्रो जैसी स्पर्धाओं के भी क्वालीफाइंग राउंड आयोजित हुए। प्रतियोगिताओं की स्पर्धाओं के रिजल्ट जोनल फेस्टिवल के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को घोषित किए जाएंगे और तभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इससे पहले श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन एकेडेमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता ने जोनल खेल प्रतियोगिता में शामिल होने आए खिलाड़ियों का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। जबकि जोनल फेस्टिवल के कोआर्डिनेटर डा.सोवन मोहंती सभी खिलाड़ियों और उनके कोच का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, एसआरएमएस सीईटीआर के डीन शैलेद्र सक्सेना, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डा.अनुज कुमार, फार्मेसी विभाग की डायरेक्टर डा.आरती गुप्ता, चीफ प्रोक्टर डा.जितेंद्र सिंह यादव, टीमों के कोच मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह का संचालन असबाह और ऋषभ वर्मा ने किया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

4 hours ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 day ago

ITBA Meeting: विवाद से विश्वास योजना का लाभ उठायें आयकर दाता- रमन बजाज

बरेली@BareillyLive. आयकर सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए विभाग द्वारा लायी गयी योजना 'विवाद से…

4 days ago

karwachauth2024: करवा चौथ व्रत विधि

karwachauth2024: करवाचौथ जैसा पवित्र पर्व सिर्फ और सिर्फ सनातन धर्म में ही मिलता है जहां…

1 week ago

#karwachauth2024: करवा चौथ व्रत की कथा

वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और पति की दीर्घायु के लिए हर साल सुहागन महिलाएं करवा…

1 week ago

कॉमेडी फिल्म ‘दुल्हनियां ले आएगी’ में दिखेंगे बरेली की भव्यता, और कलाकार

बरेली@BareillyLive: बरेली वाले की गीतों से सजी, बरेली की भव्यता और बरेली के ही कुछ…

1 week ago