बरेली, 28 मार्च। दहशतगर्दी यानि आतंकवाद के खिलाफ मसलके आला हजरत कांफ्रेन्स 30 मार्च को यहां किला जमा मस्जिद में आयोजित की जायेगी। किला जामा मस्जिद इन्तेजामियां कमेटी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के अनुसार कांफ्रेन्स में विशेष रूप से मौलाना मोहममद साकिब सानी शिरकत करेंगे।
बता दें कि पिछले दिनों केन्द्र सरकार द्वारा सूफी सम्मेलन का आयोजन कराया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मौलाना साकिब सामी ने आतंकवाद और मौजूदा दौर से गुजार रहे मुसलमानों के साथ भेदभाव और मुखालिफ-ए-आला हजरत पर तकरीर की थी। इदरीसी ने बताया है कि मौलाना साकिब सामी अजमेर शरीफ के रास्ते होते हुए बरेली पहंुचंेगे। मीरगंज में उनका स्वागत किया जायेगा। वह दरगाह आला हजरत पहुंचकर हाजिरी देंगे और दरगाह के प्रमुख लोगों से मुलाकात के बाद कांफ्रेन्स में भाग लेंगे। रात्रि में ही दिल्ली वापस चले जायेंगे।